आहर में शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम प्रतिनिधि, पकरीबरावां. प्रखंड की बुधौली पंचायत के भूरहा गांव में आहर में डूबने से भूषण चौहान के आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गयी. आहर से उसका शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची और मामले की जानकारी ली. बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है. बताया गया कि वह पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरैयाबिगहा गांव का रहने वाला था. हाल ही में वह अपना ननिहाल भूरहा आया था. इस घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को वह घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. वह कहीं नहीं मिला. निराश होकर परिवार वाले बच्चे का इधर-उधर पता करने लगे. सोमवार की सुबह लोगों ने बालक के शव को आहर में देखा. इसके बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गयी. बालक की मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बुधौली पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

