Advertisement
कई पुराने चेहरे सीट बचाने में हुए कामयाब
रजौली : पंचायत चुनाव की मतगणना में रजौली, अकबरपुर व सिरदला प्रखंड की पंचायतों की मतगणना की गयी. इसमें कई पुराने प्रत्याशी अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए, तो सीटों पर नये चेहरों को मतदाताओं ने अधिक वोट दिये. रजौली : प्रखंड की सिरोडावर पंचायत से मुखिया पद पर राजाराम मांझी को विजयी घोषित किया […]
रजौली : पंचायत चुनाव की मतगणना में रजौली, अकबरपुर व सिरदला प्रखंड की पंचायतों की मतगणना की गयी. इसमें कई पुराने प्रत्याशी अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए, तो सीटों पर नये चेहरों को मतदाताओं ने अधिक वोट दिये.
रजौली : प्रखंड की सिरोडावर पंचायत से मुखिया पद पर राजाराम मांझी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरिनंदन रजवार को 666 मतों से पराजित किया.
राजाराम मांझी को 1149 व हरिनंदन रजवार को 483 मत मिले. पंचायत समिति पद से सोना देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार को 88 मतों से पराजित किया. सोना देवी को 1088 व अनिल कुमार 1000 मत मिले. सरपंच पद से राजकुमार दास को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष चौधरी को 705 मतों से पराजित किया. राजकुमार दास को 1552 मत व संतोष चौधरी को 847 मत मिले. हरदिया पंचायत से मुखिया पद से पिंटू साव को विजयी घोषित किया गया.
अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लखन पंडित को 549 मतों से पराजित किया. पिंटू साव को 1427 व लखन पंडित को 878 मत मिले. पंचायत समिति पद से उर्मिला देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गीता देवी को 1021 मतों से पराजित किया.
उर्मिला देवी को 1498 व गीता देवी 477 मत मिले. सरपंच पद से दिलीप कुमार को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार को 84 मतों से पराजित किया. दिलीप कुमार को 912 व सतीश कुमार 828 मत मिले.
अकबरपुर : प्रखंड की भनैल पंचायत से मुखिया पद से उर्मिला देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी परवतिया देवी को 511 मतों से पराजित किया. उर्मिला देवी को 1571 व परवतिया देवी को 1060 मत मिले. सरपंच पद से शोभा देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुंशी सिंह को 7 मतों से पराजित किया. शोभा देवी को 974 व मुंशी सिंह को 967 मत मिले.
सिरदला : प्रखंड की राजन पंचायत से मुखिया पद से कुणाल को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंदु देवी को 93 मतों से पराजित किया. कुणाल को 501 व इंदु देवी को 408 मत मिले. सरपंच पद से सुनैना देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चमेली देवी को 44 मतों से पराजित किया. सुनैना देवी को 601 व चमेली देवी को 557 मत मिले.
पंचायत समिति पद से संगीता देवी को विजयी घोषित किया गया. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबीता देवी को 69 मतों से पराजित किया. संगीता देवी को 771 व बबीता देवी को 702 मत मिले. बडगांव पंचायत से मुखिया पद से आशा देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुबी कुमारी को 190 मतों से पराजित किया.
आशा देवी को 1289 व रुबी कुमारी को 1099 मत मिले. पंचायत समिति उत्तरी क्षेत्र से सुमन कुमार को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्णदेव राजवंशी को 27 मतों से पराजित किया. सुमन कुमार को 439 व कृष्णदेव राजवंशी को 412 मत मिले. पंचायत समिति दक्षिणी भाग से संजय कुमार को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीरु देवी को 263 मतों से पराजित किया. संजय कुमार को 811 मत व नीरु देवी को 548 मत मिले. सरपंच पद से बसंती देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वाती देवी को 127 मतों से पराजित किया.
बसंती देवी को 1349 व स्वाती देवी को 1222 मत मिले. खनपुरा पंचायत से मुखिया पद पर मुन्नी देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकु कुमारी को 216 मतों से पराजित किया. मुन्नी देवी को 2063 व रिंकु कुमारी को 1847 मत मिले. सरपंच पद से मधुलता देवी को विजयी घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बेबी देवी को 118 मतों से पराजित किया. मधुलता देवी को 1331 व बेबी देवी को 1213 मत मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement