नवादा (नगर) : नौवीं का पाठ्यक्रम दो महीना बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. एक अप्रैल से शुरू होनेवाले सत्र में नामांकन प्रक्रिया भी अब तक शुरू नहीं हो पायी है. नौवीं की वार्षिक परीक्षा की घोषणा के बाद नौवीं में एडमिशन की प्रक्रिया स्कूलों में शुरू किये जाने की संभावना बढ़ी है. जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल आदि में नामांकन को लेकर भीड़ रही है
विद्यालय प्रशासन द्वारा डीइओ कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू किये जाने की तैयारी चल रही है. वहीं विद्यार्थी सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी नामांकन नहीं होने से परेशान दिख रहे हैं. विद्यार्थी सुमित कुमार, राहुल कुमार आदि ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का वातावरण समाप्त हो गया है.
ऊपर से एडमिशन प्रक्रिया भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे हालात में सिलेबस पूरा होने की बात तो दूर कुछ दिन क्लास भी हो पायेगा या नहीं इसकी चिंता बनी हुई है. विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूलों में एडमिशन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. जबकि परीक्षा में कड़ाई को लेकर बातें कही जा रही हैं.
जब पढ़ाई ही नहीं होगी, तो परीक्षा में कड़ाई करने का अधिकार प्रशासन व शिक्षा विभाग कैसे रखता है. इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग से आदेश मिलने के बाद शुरू किया जायेगा. फिलहाल कई स्कूलों में टीसी उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चों को टीसी नहीं मिला है. इसलिए भी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. हालांकि, स्कूलों द्वारा एडमिशन फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहे हैं.