Advertisement
काम का हवाला देकर सुशीला मांग रहीं वोट
रजौली : प्रखंड की अंधरवारी पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुशीला देवी महादलित परिवार से निकल कर रजौली के प्रखंड प्रमुख के रूप में किये गये कामों को गिनाते हुए वोट की अपील कर रही है. मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जनता जर्नादन के प्यार व […]
रजौली : प्रखंड की अंधरवारी पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुशीला देवी महादलित परिवार से निकल कर रजौली के प्रखंड प्रमुख के रूप में किये गये कामों को गिनाते हुए वोट की अपील कर रही है. मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जनता जर्नादन के प्यार व दुलार से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया था.
प्रखंड प्रमुख के रूप में पंचायत के परमेश्वर बिगहा में एनएच 31 से 14 लाख के लागत से पीसीसी सड़क, नारायण बिगहा में अांबेडकर प्रतिमा तक पांच लाख की राशि से सड़क निर्माण, परमेश्वर बिगहा में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराने के साथ ही पंचायत क्षेत्र में पीसीसी सड़क, नाली, सोलर लाइट, चापाकल व आदि लगाने का काम किया है. उन्होंने मुखिया पद के लिए विजय दिलाने की अपील की. पंचायत क्षेत्र के परमेश्वर बिगहा, मनहर, अंधरवारी के नारायण बिगहा आदि क्षेत्रों का दौरा कर क्रम संख्या 25 में सीटी छाप पर मुहर लगाकर विजय बनाने की अपील की.
जनसंपर्क में समाजसेवी अंबिका चौधरी, महिला समर्थक सोनिया देवी, रूकमणी देवी, साबो देवी, वीणा देवी, गौरी देवी, मंती देवी, समर्थक अजीत प्रसाद, बच्चू यादव, राजेंद्र यादव, विनोद कुमार, संदीप कुमार, सोनू खां, रवींद्र कुमार, महेंद्र यादव, संजू यादव, सत्येंद्र यादव सहित कई समर्थक क्षेत्र के लोगों से सुशीला देवी को मुखिया के रूप में विजय बनाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement