Advertisement
रणक्षेत्र में बदला स्कूल परिसर
घटना. छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के खिलाफ गुस्सा फूटा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शुक्रवार को रणक्षेत्र में बदल गया़ प्रधानाध्यापक कक्ष में रखे टेबुल-कुरसी सहित कई प्रकार के अन्य दस्तावेजों को लड़कियों ने पूरी तरह से बरबाद कर दिया़ छात्राएं दोषी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग कर रहीं थी. एसडीओ के आश्वासन पर […]
घटना. छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के खिलाफ गुस्सा फूटा
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शुक्रवार को रणक्षेत्र में बदल गया़ प्रधानाध्यापक कक्ष में रखे टेबुल-कुरसी सहित कई प्रकार के अन्य दस्तावेजों को लड़कियों ने पूरी तरह से बरबाद कर दिया़ छात्राएं दोषी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग कर रहीं थी. एसडीओ के आश्वासन पर छात्राएं व अभिभावक शांत हुए़
नवादा (नगर) : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शुक्रवार को रणक्षेत्र में बदल गया़ प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद के खिलाफ स्कूल की लड़कियों पर गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा. लड़कियों का आक्रोश देवी दुर्गा व काली की याद दिला रही थी. प्रधानाध्यापक कक्ष में रखे टेबुल-कुरसी सहित कई प्रकार के अन्य दस्तावेजों को लड़कियों ने पूरी तरह से बरबाद कर दिया. जब आठवां सी के एक छात्रा द्वारा अश्लील हरकत व अश्लील बातें किये जाने की बात सामने आयी तो दबी जवान में स्कूल की कई लड़कियों ने इस प्रकार की घटना की शिकायत की. दोषी प्रधानाध्यापक को हटाओ नहीं तो हमें टीसी दो जैसे नारे भी छात्राएं लगा रही थीं.
पुलिस बल के जवान काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा सके. लड़कियों की शिकायत के बाद सदर एसडीओ राजेश कुमार ने आश्वासन दिया कि दोषी व्यक्ति को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने छात्राओं से कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. स्कूल परिसर में कई अभिभावक भी पहुंचे हुए थे. प्रधानाध्यापक द्वारा
किये गये घृणित आचरण का सभी ने निंदा किया.
छात्रा के साथ दुष्कर्म की एफआइआर
कन्या मध्य विद्यालय प्रभारी प्राचार्य मथुरा प्रसाद सह पूर्व जिला पार्षद पर नाबालिग छात्रा के पिता ने महिला थाने में दुष्क्रम करने का एफआइआर दर्ज करायी है. महिला थाना कांड संख्या 15/2016 धारा 354 (ए) भादवी व 12 पोस्को एक्ट के तहत आरोपित को मौके वारदात पर ही गिरफ्तार किया गया. आरोपित को सुरक्षा व्यवस्था के स्पेशल कोर्ट में रिमांड के लिए उपस्थापित किया गया. जहां से आरोपित को नवादा के मंडल कारा में भेज दिया गया.
वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है़ बताया जाता है कि महिला थाने के प्रभारी सुषमा कुमारी द्वारा पीड़िता को नाबालिग को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पीड़िता की मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए आगे की कार्रवाई पुलिस काफी तत्परता से कर रही है.
परेशान रहे छात्राओं के अभिभावक
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में हंगामे की बात सुन कर स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के अभिभावकों में चिंता देखी गयी. विभिन्न मोहल्लों से दौड़ते-भागते अभिभावक स्कूल की ओर पहुंचते दिखे. जिन्होंने भी प्रधानाध्यापक द्वारा अश्लील हरकत की बात सुनी उनलोगों ने प्रधानाध्यापक को कोसते हुए अपनी बच्चियों के लिए परेशान दिखे. तोड़-फोड़ की घटना के बाद सदर एसडीओ ने हालात को काबू में करने के लिए स्कूल में लड़कियों को समझा बुझा कर छुट्टी देते हुए अपने-अपने घर जाने की अपील की. हालांकि इस बीच तक कई बच्चियों के अभिभावक स्कूल परिसर तक पहुंच चुके थे.
कमरे में बंद होकर शिक्षकों ने बचायी जान
स्कूल की छात्राओं व अभिभावकों द्वारा हंगामा किये जाने के समय स्कूल के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने स्कूल के कमरे में छिप कर जान बचायी. आक्रोशित छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद के साथ मारपीट व कार्यालय में तोड़-फोड़ करने लगे.
इस बीच अन्य शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने स्कूल के दूसरे कमरे में छिप कर अपनी जान बचायी. पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया और सभी शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सदर एसडीओ ने कार्यालय में बिखरे हुए रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों को इकट्ठा कर सही ढंग से रखने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement