20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या

शहर के गोला रोड में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ इस मामले में परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं़ मामले की गुत्थी सुलझाने में नगर थाने की पुलिस जुट गयी है़ नवादा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित प्रकाश स्टूडियो के मालिक लोकेश कुमार ने मंगलवार की […]

शहर के गोला रोड में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ इस मामले में परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं़ मामले की गुत्थी सुलझाने में नगर थाने की पुलिस जुट गयी है़
नवादा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित प्रकाश स्टूडियो के मालिक लोकेश कुमार ने मंगलवार की अहले सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. स्कूडियो में लोकेश स्वयं फोटोग्राफर था. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने पुलिस आत्महत्या के कारणों की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लोकेश कुमार के घर पर पहुंची गयी. मृतक लोकेश की पत्नी निशू कुमारी ने इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
घटना के संबंध में मृतक के पिता प्रकाश पंडित ने बताया कि पांच बजे सुबह सो कर उठाने के बाद 35 वर्षीय लोकेश दूसरे तल्ले पर चला गया. काफी समय बाद नहीं लौटने पर जब उसकी खोज होने लगी, तो ऊपर जाकर देखने पर पंखे के हुक में लगी रस्सी में लोकेश का शव लटका पाया. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को उतारा जा सका. घटना की खबर पाकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुट गयी है.
पुलिस को स्थानीय लोगों ने भी आत्महत्या मामले में कुछ भी नहीं बता पाये. भाइयों ने भी लोकेश की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस को घटनास्थल से संबंधित सोसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. मृतक लोकेश की पत्नी नीशू कुमारी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि सुबह पांच बजे उठ कर कहे कि छत पर से आते हैं तब जाकर स्टूडियो का फोटो छाटेंगे. परंतु काफी समय नहीं लौटने पर खोजबीन के क्रम में रस्सी से लटका देखा. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश करने में जुट गयी है. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
लोकेश की आत्महत्या से लोग अचंभित
वर्षों से फोटोग्राफी के धंधे में जुड़े लोकेश कुमार काफी खुशमिजाज व मिलनसार युवक था. किसी से भी दुश्मनी उसकी नहीं थी. ना ही किसी बात को लेकर किसी के साथ उलझता था. लोकेश की आत्महत्या से स्थानीय दुकानदार व उसके मित्र लोग भी काफी अचंभित हैं.
आखिर लोकेश ने क्यों इस तरह का कदम उठाया है. पारिवारिक सूत्र भी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं. चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. ढाई साल की उसकी एक बेटी भी है. स्थानीय लोग के साथ-साथ परिवार भी आत्महत्या के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. पत्नी निशू भी झगड़ा जैसी बातों से इनकार करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें