10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स वृद्धि : सर्राफा व्यवसायियों ने बेचे गोलगप्पे

नवादा (सदर) : केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत बैट लगाये जाने के खिलाफ जिले भर की सर्राफा दुकानें बंद रहीं. सोमवार को जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ की ओर से सभी सक्रिय सदस्यों ने प्रखंड व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर हड़ताल का जायजा लिया. शहर के सोनार पट्टी रोड में स्वर्ण […]

नवादा (सदर) : केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत बैट लगाये जाने के खिलाफ जिले भर की सर्राफा दुकानें बंद रहीं. सोमवार को जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ की ओर से सभी सक्रिय सदस्यों ने प्रखंड व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर हड़ताल का जायजा लिया. शहर के सोनार पट्टी रोड में स्वर्ण आभूषण दुकानों के समीप हरी सब्जियां व गोलगप्पा बेचकर अपना रोष प्रकट किया. संघ के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि स्वण व्यवसायियों की हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक भारत सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषण पर एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं ली जाती है.
दुकानदारों ने विरोध के अगले चरण में रेल चक्का जाम करने का भी निर्णय लिया है. दुकानदारों ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से सर्राफा व्यवसायी के साथ-साथ स्वर्ण आभूषण के ग्राहकों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा. दुकानदारों ने आज से चाय, सब्जी का स्टॉल विभिन्न क्षेत्रों में लगाने का भी निर्णय लिया है.
इस मौके पर सुनील बरनवाल, संजय वर्मा, राजू कुमार वर्मा, सुजीत वर्मा, प्रहलाद वर्मा, कृष्णा प्रसाद वर्मा, सुजीत बरनवाल, मणि वर्मा, कालीचरण, कारू वर्मा, दीपक वर्मा, गणेश वर्मा, अनुज वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे.
एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के खिलाफ बंद जारी
नवादा (नगर) : एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने व इंस्पेक्टर राज के खिलाफ पिछले कई दिनों से सर्राफा व्यवसायियों की बंदी सोमवार को भी जारी रहा. जिला स्वर्णकार संघ व शोध संस्थान के बैनर तले कार्यक्रम में सोमवार को विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीणों क्षेत्रों के स्वर्ण व्यवसायियों व कारीगरों का हालचाल जाना गया. जिलाध्यक्ष महेश वर्मा व मीडिया प्रभारी ब्रजमोहन वर्मा ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ सर्राफा दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखे हुए हैं.
दुकानदारों ने रेल चक्का जाम करने का निर्णय लिया. व्यवसायियों ने कहा कि सरकार एक ओर जहां महिला सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री आभूषण को पसंद करनेवाले नारियों को महंगाई की मार दे रहे हैं. अच्छे दिन का वादा कर आनेवाले नरेंद्र मोदी की सरकार स्वर्ण व्यवसायियों के लिए अब तक का सबसे बुरे दिन का कानून ला रही है. मुन्ना सर्राफा, संजय वर्मा, राजकुमार वर्मा, सौरभ वर्मा, सुजीत वर्मा, प्रह्लाद वर्मा, कृष्ण प्रसाद, मणि वर्मा, गणेश वर्मा आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें