Advertisement
जिले को धुआंरहित बनाने को निकला प्रचार रथ
भारत गैस एजेंसी के बैनर तले लोगों को किया जा रहा जागरूक नवादा (सदर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2019 तक भारत के हजारों गांवों को धुआंरहित बनाने का संकल्प को लेकर नवादा में जागरूकता रथ निकाला गया. नवादा के माधुरीश्री भारत गैस के बैनर तले निकाले गये जागरूकता रथ को एलपीजी पटना टेरेटरी […]
भारत गैस एजेंसी के बैनर तले लोगों को किया जा रहा जागरूक
नवादा (सदर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2019 तक भारत के हजारों गांवों को धुआंरहित बनाने का संकल्प को लेकर नवादा में जागरूकता रथ निकाला गया. नवादा के माधुरीश्री भारत गैस के बैनर तले निकाले गये जागरूकता रथ को एलपीजी पटना टेरेटरी के आरएलएम पीके रामानाथन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर एलटीएम दलीप खोड़वाल, एलटीसी पीके राय, एलएसओ अनलसेन गुप्ता व माधुरीश्री भारत गैस के संचालक कौशलेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को रसोई गैस इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है. जिले में अधिक से अधिक गांव को धुंआ रहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रचार वाहन से ही रसोई गैस लेनेवालों का रजिट्रेशन किया जा रहा है. नये कनेक्शन में चूल्हा लेने की बाध्यता नहीं है. होली को लेकर ग्राहकों को विशेष लाभ दिया जा रहा है. एजेंसी में गैस स्टोव काफी कम कीमत पर दी जा रही है. जागरूकता रथ से लोगों को रसोई गैस का इस्तेमाल करने की जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement