Advertisement
हिसुआ में आखिरी दिन 280 ने भरे परचे
हिसुआ : हिसुआ में पहले चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामाकंन के आखिरी दिन 280 प्रत्याशियों ने परचा भरा़ मुखिया पद के लिए 40, सरपंच के लिए 22, पंचायत समिति के लिए 30, पंच के लिए 78 व वार्ड सदस्य के लिए 110 प्रत्याशियों ने परचा भरा़ अब तक यहां कुल 679 उम्मीदवारों ने […]
हिसुआ : हिसुआ में पहले चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामाकंन के आखिरी दिन 280 प्रत्याशियों ने परचा भरा़ मुखिया पद के लिए 40, सरपंच के लिए 22, पंचायत समिति के लिए 30, पंच के लिए 78 व वार्ड सदस्य के लिए 110 प्रत्याशियों ने परचा भरा़ अब तक यहां कुल 679 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया़
गौरतलब हो कि जिला पार्षद के दो सीट सहित हिसुआ में 318 सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होना है़ मुखिया के 10 पदों के लिए कुल 122 ने पर्चा भरा है़ बुधवार को आखिरी दिन सुबह से ही नामांकन की काफी भीड़ रही़ मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति के पद के उम्मीदवारों के साथ भीड़ आती रही़
हिसुआ की धनमां पंचायत से कामेश्वर मेहता, विजय कुमारराजवंशी, इंदो मांझी, मिश्री राजवंशी, दोना पंचायत से ईश्वरी प्रसाद, रामानुज प्रसाद, राजेश कुमार, हदसा पंचायत से मीना देवी, अनुराधा देवी, मिश्री सिंह, रेशम राज, रानी देवी, चितरघट्टी पंचायत से कारी देवी, गायत्री देवी, तुंगी पंचायत से सुनीता देवी, संगीता देवी, कैथिर से अर्जुन यादव, अरूण कुमार सुबोध, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनसा से ममता देवी, जमीला खातून, मीना देवी, सनिहा खातून, बगोदर पंचायत से विजय कुमार, पचाढ़ा से विजय कुमार, सुनील कुमार, कुमकुम देवी, छतिहार से कपिलदेव चौधरी, अनिल पासवान, ललन मांझी, भूषण मांझी आदि ने मुखिया पद के लिए परचा भरा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement