Advertisement
नेया में महिला को जला मार डाला!
पति सहित छह लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी नवादा (सदर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेया गांव में दहेज के लिए एक महिला को जलाकर गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के मायकेवालों की ओर से थाने में उसके पति, ससुर, सास, गोतनी, गोतनी का पुत्र व […]
पति सहित छह लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
नवादा (सदर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेया गांव में दहेज के लिए एक महिला को जलाकर गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला के मायकेवालों की ओर से थाने में उसके पति, ससुर, सास, गोतनी, गोतनी का पुत्र व पुत्री के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
नरहट थाना क्षेत्र के झिकरुआ निवासी रामप्रवेश सिंह ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि मेरी भतीजी प्रीति की शादी नेया गांव के भरत सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह के साथ वर्ष 2013 में हुई थी. मांग के अनुरूप उपहार भी दिया गया था, परंतु दहेज के कारण हमेशा प्रीति को ससुरालवाले टार्चर किया करते थे. मोटरसाइकिल व सोने की चैन के लिए ससुराल वाले तंग किया करते थे.
रामप्रवेश सिंह ने कहा है कि शुक्रवार की सुबह नेया से ही किसी ग्रामीण ने सूचना दी है कि प्रीति को बुरी तरह मारपीट कर ससुराल वालों ने केरोसिन तेल छिड़क कर जला दिया और उसे गायब कर दिया. गांव के दर्जनों लोग के साथ नेया गये तो वहां प्रीति नहीं मिली. रामप्रवेश सिंह ने आशंका जतायी है कि दहेज के लोभ में ससुराल वालों ने प्रीति को जला कर मार डाला और शव को गायब कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement