Advertisement
आधार लिंकअप नहीं रहने पर एक अप्रैल से नहीं मिलेगी सब्सिडी
नवादा (सदर) : रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब आधार कार्ड नहीं रहने से सब्सिडी नहीं दी जायेगी. केंद्र सरकार के नये आदेश के बाद 31 मार्च तक सभी गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस का सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को अपने उपभोक्ता क्रम से जोड़ना जरूरी है. आधार कार्ड नहीं देनेवाले उपभोक्ताओं को […]
नवादा (सदर) : रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब आधार कार्ड नहीं रहने से सब्सिडी नहीं दी जायेगी. केंद्र सरकार के नये आदेश के बाद 31 मार्च तक सभी गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस का सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को अपने उपभोक्ता क्रम से जोड़ना जरूरी है.
आधार कार्ड नहीं देनेवाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी से वंचित होना पड़ सकता है. जिले की सभी गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है. जिला मुख्यालय के एचपी गैस, भारत गैस व इंडेन गैस की ओर से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
एक सप्ताह के भीतर भारत गैस की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार कर चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं का आधार कार्ड लिंकअप किया गया. माधुरीश्री भारत गैस के संचालक कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रसार-प्रसार के साथ ही वेंडरों के साथ भी आधार कार्ड भरने का फॉर्म उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है.
आधार कार्ड नहीं मिलने की स्थिति में उपभोक्ताओं को सब्सिडी राशि उनके खाते में नहीं जायेगी. इधर, राजश्री एचपी गैस के संचालक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि घर बैठे ही अपने आधार नंबर को एजेंसी में बताकर इससे लिंक-अप करने की सुविधा एजेंसी द्वारा दी जा रही है. इसके लिए विशेष तौर पर मोबाइल नंबर 9709696121 जारी किया गया है. इसपर उपभोक्ता नंबर के साथ-साथ आधार संख्या लिखा कर लिंक-अप करा सकते हैं. ताकि उन्हें मिलने वाली सब्सिडी राशि में कोई परेशानी नहीं हो.
इधर, नवादा गैस एजेंसी के संचालक सुखदेव महथा ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें एक डिक्लियरेंशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा जिससे की उनके खाते में सब्सिडी राशि जा सके. उन्होंने कहा कि शेष उपभोक्ताओं को अपने-अपने आधार नंबर जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
वेंडरों के माध्यम से भी उपभोक्ताओं का आधार नंबर संग्रह किया जा रहा है. जिले में बड़े पैमाने पर आधार कार्ड बनने के बाद भी मुश्किल से 35 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अबतक अपने गैस खाता को आधार संख्या से जोड़ रखा है. मंथर गति से चलने वाले इस कार्य के कारण 31 मार्च तक सारे उपभोक्ताओं का आधार नंबर लिंक-अप नहीं होने की संभावना दिखती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement