10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लबरपुरा में नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं भी

हिसुआ : नगर पंचायत में रहते हुए वार्ड नंबर आठ के सोइयापर लबरपुरा दलित टोला में बुनियादी सुविाधओं का काफी अभाव है़ यह मुहल्ला नगर पंचायत के दक्षिणी छोर रेलवे लाइन व नदी के पार पड़ता है़ नगर पंचायत के विकसित इलाकों से यह कटा व थोड़ा दूर होते हुए भी यह नगर पंचायत का […]

हिसुआ : नगर पंचायत में रहते हुए वार्ड नंबर आठ के सोइयापर लबरपुरा दलित टोला में बुनियादी सुविाधओं का काफी अभाव है़ यह मुहल्ला नगर पंचायत के दक्षिणी छोर रेलवे लाइन व नदी के पार पड़ता है़
नगर पंचायत के विकसित इलाकों से यह कटा व थोड़ा दूर होते हुए भी यह नगर पंचायत का अंग है़ नगर पंचायत की स्थापना के सालों गुजर जाने के बाद भी यहां बुनियादी सुविधाएं विकसित नहीं हो पायी़ 60 दलित वअन्य पिछड़ी जातियों के लगभग 600 से अधिक आबादी वाला यह टोला काफी उपेक्षित है़ यहां बिजली, सड़क व पानी का काफी अभाव है़
नगर पंचायत सहित आस-पास के गांव 50 साल से जगमग कर रहे हैं, पर यहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है़ आने-जाने के लिए पथ का निर्माण नहीं हुआ है़ नदी पर पुल नहीं बना है़ बरसात में नदी में पार होकर आना-जाना पड़ता है़ फूस के बने और जीर्ण-शीर्ण घरों में दुबक व ठिठूर कर रहना पड़ता है़ स्लम बस्ती के नाम पर भी यहां विकास की किरण नहीं पहुंची है़ एक भी दलित के आवास का निर्माण नहीं कराया गया है़ बच्चों की शिक्षा के लिए न तो यहां आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही कोई प्राथमिक विद्यालय. बच्चों को पढ़ने के लिए नदी व रेलवे लाइन पार कर कोस भर दूर जाना पड़ता है़
राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ भी इन दलितों को नहीं मिल पा रहा है़ नगर पंचायत की साफ-सफाई, स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य सेवा, अभियान व दवा के छिड़काव आदि सुविधा का समुचित लाभ भी इनको नहीं मिल पाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें