21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमावां पहुंच कर मंत्री ने की शांति की अपील

अमावां पहुंच कर मंत्री ने की शांति की अपील फोटो-11रजौली. दो सप्ताह से युवती को लेकर अमावां में दो गुटों में अशांति का माहौल बना है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने अमावां गांव के दोनों समुदायों के बीच मैत्री संबंध बनाने को लेकर पहल कर मामला शांत कर रखा है. गुरुवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज […]

अमावां पहुंच कर मंत्री ने की शांति की अपील फोटो-11रजौली. दो सप्ताह से युवती को लेकर अमावां में दो गुटों में अशांति का माहौल बना है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने अमावां गांव के दोनों समुदायों के बीच मैत्री संबंध बनाने को लेकर पहल कर मामला शांत कर रखा है. गुरुवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी अमावां पहुंचे और लड़की के परिजनों से मिले. वार्ता कर आम लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही वहां रहे प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द लड़की को लाने का निर्देश दिया. 107 के तहत हुई कार्रवाई में एक समुदाय से कुल 30 व दूसरे समुदाय के चार लोगों पर हुई कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे. इस पर उन्होंने कहा कि हम डीएम व एसपी से भी बात करेंगे. इस मौके पर सांसद ने कहा कि दु:ख की बेला में इंसान को संयम, धैर्य से काम लेना चाहिए. मौके पर हिसुआ विधायक अनिल सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित सैकड़ों भाजपा समर्थक मौजूद थे. प्रखंड महामंत्री अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष रंजित सिंह, लोजपा नेता सुरेश सिंह, मुखिया विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इसके बाद मंत्री रजौली बाजार के ठाकुरबाड़ी में पहुंच कर व्यावसायियों से भी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें