एसपी ने किया थाने का निरीक्षणफोटो-9अकबरपुर. बुधवार को एसपी विकास बर्मन ने अकबरपुर थाने का निरीक्षण किया. थाना परिसर में पहुंचते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व थाने में कार्यरत अन्य पदाधिकरियों ने एसपी को गार्ड ऑफ आॅर्नर दिया. एसपी ने थाना भवन, जेनेरेटर, हाजत, संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने प्राथमिकी राजिस्टर समेत 16 तख्तियों जैसे लूट, डकैती, चोरी सहित सभी पंजियों की भी जांच की. जांच से वह काफी संतुष्ट दिखे. इस क्रम में उन्होंने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को 15 जनवरी को मनाये जाने वाले मक्रर संक्राति पर्व को ले अलर्ट रहने, बैंकों व बाजारों में विशेष नजर रखने, एनएच 31 समेत क्षेत्र में पेट्रोलिंग दुरुस्त रखने, अवैध तरीके से शराब को बंद करने व कांडों व वारंटों का निबटारा सही समय करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को ले पूर्व के मामलों का प्राथमिकता पर निबटारा, असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने, पंचायतों के बूथों का रोड मैप तैयार करने को कहा. मौके पर एसआइ धीरज कुमार, मनोज कुमार संतोषी, दिलीप कुमार, नेयाज खान, एएसआइ अजय कुमार, मुंशी अरुण कुमार सिंह सहित थाने में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
एसपी ने किया थाने का निरीक्षणफोटो-9अकबरपुर. बुधवार को एसपी विकास बर्मन ने अकबरपुर थाने का निरीक्षण किया. थाना परिसर में पहुंचते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व थाने में कार्यरत अन्य पदाधिकरियों ने एसपी को गार्ड ऑफ आॅर्नर दिया. एसपी ने थाना भवन, जेनेरेटर, हाजत, संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने प्राथमिकी राजिस्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement