28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेवालाल अंडर-14 क्रिकेट मैच में नरहट की टीम विजयी

मेवालाल अंडर-14 क्रिकेट मैच में नरहट की टीम विजयी बाल खिलाड़ियों ने दिखाया क्रिकेट का दम, 10 साल का नागेंद्र बना मैन अाफ द सीरीजफोटो- 16प्रतिनिधि, हिसुआमेवालाल अंडर 14 क्रिकेट मैच में बाल खिलाड़ियों ने क्रिकेट का दम दिखाया़ शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के मैदान में पहली जनवरी के मौके पर हुए क्रिकेट […]

मेवालाल अंडर-14 क्रिकेट मैच में नरहट की टीम विजयी बाल खिलाड़ियों ने दिखाया क्रिकेट का दम, 10 साल का नागेंद्र बना मैन अाफ द सीरीजफोटो- 16प्रतिनिधि, हिसुआमेवालाल अंडर 14 क्रिकेट मैच में बाल खिलाड़ियों ने क्रिकेट का दम दिखाया़ शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के मैदान में पहली जनवरी के मौके पर हुए क्रिकेट उत्सव मे बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया व खेलप्रेमियों को लुभाया़ नरहट के अाबंडकर टीम ने विजय हासिल कर ट्रॉफी और शिल्ड जीता़ फाईनल मैच नरहट व हिसुआ के इलेवन स्टार चिल्ड्रेन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया़ अांबेडकर टीम ने पहले खेलकर कुल 117 रन का लक्ष्य दिया था, पर हिसुआ की टीम 74 रन पर ही धराशायी हो गयी़ मैन अॉफ द मैच व मैन अॉफ द सीरीज का खिताब नरहट टीम के 10 वर्षीय बाल खिलाड़ी नागेंद्र कुमार को मिला़ नागेंद्र ने बैटिंग व बॉलिंग दोनों में जलवा दिखलाया़ नागेंद्र नरहट के हमीदपुर, बारा निवासी महेंद्र प्रसाद यादव का बेटा है, जिसके प्रदर्शन पर खेलप्रेमी व खिलाड़ियों ने उसकी पीठ थपथपायी़, कार्यक्रम के आयोजन परमेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर के क्रिकेट प्रेमियों द्वारा किया गया था़ दोनों टीम के बच्चों को मुख्य अतिथि इंटर स्कूल हिसुआ के प्रभारी विंदेश्वरी प्रसाद सिंह के हाथों मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया़. कमेंट्री व संचालन के अब्राहम थॉमस ने किया, जबकि आयोजन में परमेंद्र कुमार, प्रह्लाद शर्मा, अशोक कुमार, बबलू कुमार, पिंटू कुमार आदि लगे थे. कप्तान चंदन कुमार व कौशल कुमार सहित राहुल, चंदन, गोलू, सौरभ, शक्तिमान, मनीष, मानव, विक्रम, नंदू, राजीव, पुरूषोत्तम आदि ने बेहतर खेला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें