विधायक की शिकायत पर एमडी पहुंचे जहानपुर बिजली कनेक्शन देने के बदले विभागीय अधिकारियों ने गांववालों से मांगे थे रुपये फोटो-12प्रतिनिधि, नारदीगंज जहानपुर गांव में बिजली का तार पहुंचाने व कनेक्शन देने के नाम पर ठेकेदार द्वारा गांववालों से रुपये लिये जाने की शिकायत की जांच विभाग के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारियों ने की. नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद के पास पहुंची शिकायत के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की. नीतीश कुमार के निर्देश पर बिजली विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रत्यय अमृत, महाप्रबंधक संदीप कुमार, विभाग के डीआइजी कुंदन कृष्णन विभाग के अधिकारियों के साथ जहानपुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों से शिकायत की जांच की. उन्होंने पाया की ग्रामीणों की शिकायत सही है. ठेकेदारों द्वारा पोल गाड़ने के नाम पर ग्रामीणों का आर्थिक के साथ-साथ श्रमिक दोहन भी किया गया. ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार पांडेय से शिकायत किये जाने के बाद भी काम नहीं करने पर मुख्य महाप्रबंधक प्रत्यय अमृत ने कनीय अभियंता को फटकार लगायी. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. मौके पर मौजूद महाप्रबंधक संदीप कुमार ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को दो दिन के अंदर जहानपुर गांव में बिजली पोल-तार लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है. इस मौके पर स्थानीय विधायक राजबल्लभ प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को जिले में बिजली की व्यवस्था से संबंधित जानकारी भी दी व कहा कि ऐसे ठेकेदारों को जल्द ही हटाया नहीं गया, तो आंदोलन किया जायेगा. विभागीय अधिकारियों के जांच से ठेकेदार व विभागीय कर्मियों में हड़कंप मच गया है. मौके पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नारदीगंज थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार पांडेय, राजद नेता अनिल मेहता, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, वाल्मीकि यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद थे.
विधायक की शिकायत पर एमडी पहुंचे जहानपुर
विधायक की शिकायत पर एमडी पहुंचे जहानपुर बिजली कनेक्शन देने के बदले विभागीय अधिकारियों ने गांववालों से मांगे थे रुपये फोटो-12प्रतिनिधि, नारदीगंज जहानपुर गांव में बिजली का तार पहुंचाने व कनेक्शन देने के नाम पर ठेकेदार द्वारा गांववालों से रुपये लिये जाने की शिकायत की जांच विभाग के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारियों ने की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement