10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौली में नहीं रूक रही पेड़ों की कटाई

रजौली में नहीं रूक रही पेड़ों की कटाई रजौली. जंगलों में इन दिनों वनों की अवैध कटाई जारी है. क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों हर-भरे वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. स्थानीय लोग इस धंधे में वन कर्मियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं करते हैं. जंगल क्षेत्र में बसे ग्रामीण रोजगार […]

रजौली में नहीं रूक रही पेड़ों की कटाई रजौली. जंगलों में इन दिनों वनों की अवैध कटाई जारी है. क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों हर-भरे वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. स्थानीय लोग इस धंधे में वन कर्मियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं करते हैं. जंगल क्षेत्र में बसे ग्रामीण रोजगार के अभाव में लकड़ी का धंधा करते हैं. यह सब अवैध लकड़ियों को बाजार के सभी मिलों के मालिक खरीदते हैं. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि हमलोग अवैध कटाई को रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं. अगर कोई वनकर्मी दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध विभाग को लिखेंगे. साथ ही कलाली रोड निवासी जयप्रकाश उर्फ कारू साव, मुकेश कुमार दिल, पंकज वर्मा आदि ने बताया कि ज्यादातर लकड़ी धनारजय नदी से ले जायी जाती है. प्रतिदिन सैकड़ों साइकिल व माथे पर लाद कर लोग बाजार में लाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें