नवादा न्यूज : शराब माफियाओं की तलाश जारी
रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र में होली के मद्देनजर पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अलावे जंगली क्षेत्रों में शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री व सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर शराब को जब्त एवं शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बीते शनिवार को शराब को लेकर गुप्त सूचना के आलोक में थाने में पदस्थापित एएसआइ जयशंकर पांडेय ने गौतम पहाड़ के समीप से 650 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराबमुक्त बनाये जाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अलावे बाइकों से पुलिस बलों के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार गश्ति की जा रही है. बीती शाम शराब के भंडारण को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस बलों को भेजा गया. पुलिस बलों ने गौतम पहाड़ी पर छिपा कर रखे गये प्लास्टिक के गैलन एवं थैलियों में बंद कुल 650 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को होली में बेचने के लिए भंडारण किया जा रहा था. पुलिसिया कार्रवाई में शराब माफिया गिरफ्त में नहीं आ सके, जबकि पुलिस संलिप्त शराब माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस की सक्रियता देखकर शराब माफियाओं में भय का माहौल व्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

