नवादा : बिहार के नवादा जिले में एक शख्स को पुलिसकर्मी ने छत से नीचे फेंक दिया है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना को सहजपुरा गांव के एक घर में जुआ खेलनेकी सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीमने उस घर में छापेमारीकी.पुलिसकी कार्रवाई की सूचना मिलने पर वहां मौजूद लोग भागने लगे. इसी दौरान एक शख्स भागकर घर के छत पर चला गया जहां सेेकथित तौर पर पुलिसकर्मी ने उसे नीचे फेंक दिया. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है. विराेध प्रदर्शन करते हुएगुस्साई भीड़ नेनवादा-जमुई मार्गकोकलरात से ही जाम कर दिया.फिलहाल, पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया.
स्थानीय लोगों को आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उस शख्स को छोड़ने के एवज में पैसों की मांग की थी. जब उस शख्स ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसे पुलिसकर्मी ने छत से नीचे फेंक दिया. इस घटना के बाद से नाराज लोगों ने नवादा-जमुई सड़क को जाम कर दिया और आरोपी पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की मांग करने लगे.फिलहालपुलिसके अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और कार्रवाई के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म किया.