पकरीबरावां : सरकार एक ओर जहां 40 बच्चों पर एक शिक्षक की बहाली सुनिश्चित करने में लगी है वहीं, प्रखंड के ढोढ़ा पंचायत का नव सृजित प्राथमिक विद्यालय,रेहड़ी में 148 बच्चों का भविष्य एक मात्र शिक्षिका रेखा कुमारी के कंधे पर है.
शिक्षिका ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सहायक शिक्षक की पदस्थापना थी. उक्त शिक्षक के कही और योगदान कर लेने के कारण अब तक किसी सहायक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा नहीं की गयी. इसके कारण यहां गुणवत्ता पूर्व शिक्षा की बात करना बेईमानी है.
इस दौरान कई बार बीइओ सहित संबंधित पदाधिकारियों से शिक्षक की कमी के संबंध में शिकायत की पर, को बात नहीं बनी. उन्होंने बताया कि बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क किताब भी अब तक नहीं मिला है. इसके कारण यदा-कदा अभिभावकों द्वारा किताब को लेकर हो हल्ला भी मचाया जाता है.
छात्र की पुस्तक की कमी का दंश ङोल रहे हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों की सही पढ़ाई का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. एक शिक्षिका, जो विद्यालय की प्रभारी प्रधान के साथ-साथ शिक्षक की भी भूमिका निभा रही है.
आवश्यक बैठक में विद्यालय का पठन-पाठन बंद कर देने से कभी-कभी अभिभावकों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. इधर, बीइओ कुमारी निशा ने बताया कि विद्यालय विवादास्पद होने के कारण कोई भी शिक्षक यहां योगदान करना नहीं चाहते हैं. विद्यालय में ग्रामीणों का दबाव रहता है.