नवादा : अकबरपुर के बरेव निवासी रन विजय सिंह उर्फ रंजीत सिंह की पत्नी रेणु सिंह ने डीएम से फरियाद लगायी है. रेणु सिंह ने पत्र के माध्यम से बतायी है कि उनके पति रन विजय सिंह ने सीआरपीएफ बटालियन 63 की अस्सिटेंड कमांडेंट मिनाक्षी सिंह के साथ दूसरी शादी रचा ली है.
इसके बाद उसे, 13 साल के पुत्र व 8 साल की बेटी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है. रेणु सिंह ने बतायी कि पति जमीन जायजाद से भी बेदखल कर इसकी बिक्री कर रहे हैं. उन्होंने डीएम से गुहार लगायी है कि वह सब निबंधन पदाधिकारी को आदेश निर्गत कर जमीन बिक्री पर रोक लगायें. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज है. उन्होंने कहा कि उनके पति ने उन्हें बच्चों और उनके परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है.