15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 250 लीटर शराब बरामद

कार व बाइक जब्त, कारोबारी फरार

कार व बाइक जब्त, कारोबारी फरार प्रतिनिधि, मेसकौर. गुप्त सूचना के आधार पर मेसकौर थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी स्थित जवाहिर भट्ठा के समीप एक कार से 250 लीटर देसी शराब मेसकौर थाने के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान व उनकी सक्रिय टीम ने बरामद की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शराब लदी कार व एक बाइक को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस को देखकर शराब के तस्कर फरार हो गये. इस संबंध में मेसकौर थाने में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मेसकौर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही शराब के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मेसकौर व आसपास के लोगों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से क्षेत्र में शराब की तस्करी बढ़ गयी है. हालांकि, मेसकौर थाना की पुलिस लगातार इस गैरकानूनी कार्य में संलिप्त असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी यह गैरकानूनी काम बंद नहीं हो रहा है. इस बाबत मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी स्थित जवाहिर भट्ठा के समीप से एक कार व एक बाइक को 250 लीटर देसी शराब के साथ जब्त किया गया है, जबकि कारोबारी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel