नवादा न्यूज : गैस सिलेंडर बरामद नारदीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के इचुआ गांव के समीप नदी में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक शराब भट्टी को ध्वस्त किया. मौके पर 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक गैस सिलेंडर को बरामद किया. पुलिस को देखते ही धंधेबाज गैस चूल्हा को लेकर भाग गया. यह कार्रवाई रविवार की सुबह में एएसआइ अविनाश कुमार ने पुलिस जवानों के सहयोग से की. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी कहती हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 93/2025 दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है