25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता से बिहार पहुंची 216 लीटर विदेशी शराब, पुलिस ने इस तस्करी का ऐसे किया पर्दाफाश

Bihar News: बिहार में नवादा जिले के रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने कोलकाता से शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने बस से 216 लीटर विदेशी शराब, रॉयल स्टैग, बरामद किया है. इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नवादा जिला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता से शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने बस से भारी मात्रा में शराब जब्त की.

पुलिस ने 216 लीटर विदेशी शराब, रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की के 24 कार्टन बरामद किए हैं. इस शराब की कुल 324 बोतलें थीं, जिनमें 750 मिलीलीटर की 252 बोतलें और 375 मिलीलीटर की 72 बोतलें शामिल थीं.

तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए पुलिस ने बस जब्त की

यह शराब कोलकाता के बाबूघाट से लोड की गई थी, जिसे बस के जरिए बिहार लाया जा रहा था. छानबीन में पुलिस ने बस की छत और अंदर की तलाशी ली और शराब के बोरों को जब्त किया. पुलिस ने इस तस्करी मामले में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक शराब तस्कर और तीन बस कर्मचारी शामिल हैं। सभी आरोपी नवादा के निवासी हैं.

ये भी पढ़े: बिहार में तीन घंटे तक चली गोलियां, STF के ऑपरेशन में काला नाग का भाई गिरफ्तार

पुलिस की जांच जारी, तस्करी नेटवर्क को समाप्त करने की कोशिश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह तस्करी कोलकाता से बिहार के अन्य जिलों में शराब भेजने के लिए की जा रही थी. अब पुलिस इस मामले की और जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि तस्करी का नेटवर्क कितना बड़ा है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है और शराब के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel