मेसकौर.
राजस्व महाअभियान का शिविर शनिवार को मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में आयोजित किया गया. शिविर में काफी संख्या में रैयत पहुंचे व आवेदन जमा किया. सीओ अभिनव राज ने बताया कि शिविर में 182 आवेदन लिए गये, जिसमें सबसे अधिक जमाबंदी में सुधार के लिए 123, ऑनलाइन जमाबंदी का 17, बंटवारा का 24 आवेदन लिये गये. जबकि, नामांतरण के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सीओ ने मिर्जापुर पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. साथ ही, कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. शिविर में पहुंचने वाले लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने व हरसंभव सहयोग करने का निर्देश भी दिया. शिविर में अंचल कर्मियों ने रैयतों का आवेदन जमा करने और जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

