प्रतिनिधि, गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकंडा पंचायत के खिड़की गांव में सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप के साथ एक बाइक को जब्त किया. हालांकि पुलिस को देख धंधेबाज बाइक छोड़कर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, हाल ही में पदस्थापित नये थानाध्यक्ष बलवीर कुमार के निर्देश पर थाना सीमा क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान और गश्ती तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में एएसआइ सुरेंद्र कुमार गुप्ता व एएसआइ रूपेश पासवान पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे. तभी झारखंड की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, चालक पुलिस को देखते ही घबराकर बाइक छोड़ फरार हो गया. जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें 500 एमएल की कुल 17 बोतल केन बियर बरामद की गयी. बरामदगी के बाद पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले आयी. साथ ही शराब धंधेबाज की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष बलवीर कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराब की अवैध ढुलाई व कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. किसी भी हालत में शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा. लगातार गश्त और छापेमारी अभियान चलाकर इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

