9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीचक के शाहपुर चौक से नशे में हंगामा करते पांच युवक गिरफ्तार

काशीचक : शाहपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर चौक पर गुरुवार को नशे की हालत में हंगामा कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने डेढ़ बोतल शराब के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी युवक शाहपुर चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. […]

काशीचक : शाहपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर चौक पर गुरुवार को नशे की हालत में हंगामा कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने डेढ़ बोतल शराब के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी युवक शाहपुर चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. गश्ती पर रहे पुलिस वाहन को देखते ही सभी भागने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ा. थाने में लाकर ब्रेथ अनलाइजर से जांच किये जाने पर सब में एल्कोहल की मात्रा पायी गयी.

हिरासत में लिये गये युवक शेखपुरा जिले के गव्वे निवासी सीताराम सिंह के पुत्र मुकुल कुमार, सेखोपुरसराय थाना क्षेत्र मुहब्बतपुर निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र पंकज कुमार, जयरामपुर थाना क्षेत्र के नर्सिंगपुर ग्रामीण रवींद्र सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार, नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा ग्रामीण साधु शरण सिंह के पुत्र गोपाल कुमार तथा शाहपुर ओपी क्षेत्र के महरथ निवासी कुंदन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं. इन सभी को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें