Advertisement
नवादा में खदान में डूबने से चार युवकों की मौत
गोविंदपुर (नवादा) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खखंदुआ पत्थर खदान में शनिवार को स्नान करने गये पांच युवकों में से चार की डूबने से मौत हो गयी. एक युवक ने किसी तरह वहां से निकला. जानकारी के अनुसार, अकबरपुर थाने के पचरुखी गांव के मुस्लिम टोले के मो सादिक, मो अरबाज, मो गुलफाम, मो अमजद […]
गोविंदपुर (नवादा) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खखंदुआ पत्थर खदान में शनिवार को स्नान करने गये पांच युवकों में से चार की डूबने से मौत हो गयी.
एक युवक ने किसी तरह वहां से निकला. जानकारी के अनुसार, अकबरपुर थाने के पचरुखी गांव के मुस्लिम टोले के मो सादिक, मो अरबाज, मो गुलफाम, मो अमजद और मो साहेब बंद पड़े खखंदुआ पत्थर खदान की ओर बाइक से बकरे का चारा लाने गये थे. इसी दौरान खदान के पास बने गड्ढे में स्नान करने के लिए चले गये. एक-एक कर पांचों युवक तालाब में स्नान करने के लिए उतरे.
इसी बीच मो साहेब नामक युवक की नजर बाकी साथियों के डूबने पर पड़ी. वह बाहर आ गया व बाइक से अकबरपुर पहुंचा और पीएचसी में अपने साथियों के डूबने की बात कही. इसके बाद बीडीओ और थानाध्यक्ष युवक को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि दो युवकों का शव निकाल लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement