23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलंत वाहन पर लगाया प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र

नवादा नगर : खादी के कपड़ों को बढ़ावा देने तथा महात्मा गांधी के विचारों को फैलाने के लिए खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा चलंत वाहन पर प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र की शुरुआत की गयी. बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बिक्री केंद्र परिसर से ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाते हुए चलंत […]

नवादा नगर : खादी के कपड़ों को बढ़ावा देने तथा महात्मा गांधी के विचारों को फैलाने के लिए खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा चलंत वाहन पर प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र की शुरुआत की गयी. बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बिक्री केंद्र परिसर से ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने हरी झंडी दिखाते हुए चलंत बिक्री केंद्र को रवाना किया. खादी के कपडों व रेडीमेड तरीके से तैयार जैकेट, कुर्ता, शर्ट, पाजामा, साड़ी आदि भी चलंत वाहन में रखी गयी है.

चलंत बिक्री केंद्र को होली के पहले शुरू किया गया है. खादी बिक्री केंद्र के प्रभारी जयनारायण जायसवाल ने बताया कि जिले के कई प्रखंडों में खादी भंडार का बिक्री केंद्र नहीं है. इन स्थानों तक खादी को पहुंचाने तथा खादी के प्रणेता महात्मा गांधी के विचारों को फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के प्रयास किये जाते हैं. गोविंदपुर, अकबरपुर, मेसकौर, सिरदला, नारदीगंज, हिसुआ, नरहट आदि प्रखंडों के गांवों में चलंत वाहन खादी कपड़ों की बिक्री के लिए पहुंचेंगे.
मिलेगा छूट का लाभ : खादी के कपड़ों पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है. चलंत बिक्री सह प्रदर्शनी वाहन पर मिलनेवाले खादी के प्रोडक्ट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. खादी भंडार के शिव कुमार महतो, सत्यनारायण पंडित, शिव भगत आदि वाहन पर बिक्री व प्रचार का काम संभाल रहे हैं.
खादी की बाजार में बढ़ी है मांग
खादी में नयी रेंज व डिजाइनों के आने पर इसका क्रेज अब एक खास वर्ग विशेष से हट कर समाज के सभी उम्र के लोगों के बीच हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में खादी कपड़ा की गाड़ी पहुंचने पर लोगों द्वारा खादी कपड़ों की खरीदारी भी होती है साथ ही खादी का प्रचार-प्रसार भी बढ़ता है. प्रिंट, चेक आदि चटक कलर्स में उपलब्ध शर्ट आदि की डिमांड चलंत वाहन से बिक्री के दौरान होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें