वामदलों के दो नेताओं पर होगी कार्रवाई
Advertisement
बंद में युवक का सिर फोड़ा, दो पर प्राथमिकी
वामदलों के दो नेताओं पर होगी कार्रवाई एसपी के वाहन को प्रजातंत्र चौक पर रोका जवानों ने बंद समर्थकों को खदेड़ कर भगाया दिन भर पैट्रोलिंग करते रहे पुलिस अफसर नवादा : भारत बंद को लेकर वामदलों के कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रास्ता को रोक रखा था. तभी एक युवक […]
एसपी के वाहन को प्रजातंत्र चौक पर रोका
जवानों ने बंद समर्थकों को खदेड़ कर भगाया
दिन भर पैट्रोलिंग करते रहे पुलिस अफसर
नवादा : भारत बंद को लेकर वामदलों के कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रास्ता को रोक रखा था. तभी एक युवक अपनी साइकिल से बंद चौराहे के किनारे से निकलने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान कुछ वामदलों के समर्थकों ने युवक को रोक दिया और उसके साथ मारपीट तक करने लगे. इससे उसका सिर फट गया.
संयोग वश एसपी हरि प्रसाथ एस वहां से गुजर रहे थे. लेकिन बंद समर्थकों ने उनके वाहन को भी जाने से रोक दिया. एसपी के वाहन को रोके जाने के बाद वहां पुलिस जवानों की टीम जमा हो गयी.
इतने में रोके गये बालक का जब सिर फटा तो वह चिल्लाने लगा. इसके बाद एसपी ने उतर कर उसे इलाज कराने को कहा. परंतु, वामदलों के लोगों ने एसपी के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. फिर क्या था एसपी ने जवानों को आदेश देकर बंद में शामिल वामदलों के समर्थकों को खदेड़ दिया गया.
50 लोगों के खिलाफ मामला किया गया दर्ज
जानकारी के अनुसार, घायल बालक नगर के गोला रोड निवासी रवींद्र भगत का पुत्र सूरज कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसने पुलिस को फर्द बयान देकर मामले की पूरी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने वामदल के सीपीएम नेता मुकलेश प्रसाद तथा सीपीआई नेता ललन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि पार्टी के लोगों ने इसका विरोध भी किया. इस घटना में 40-50 अज्ञात पर भी प्राथमिकी की गयी. एसपी के नेतृत्व में प्रजातंत्र चैक पर रहे कार्यकर्ताओं को विजय बाजार मोड़ तक खदेड़ दिया गया.फिर देखते ही देखते प्रजातंत्र चौक पर बंद समर्थकों के जगह पर पुलिस जवानों की भीड़ नजर आने लगी.एसदर एसडीओ अनु कुमार,सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा तथा नगर थाना प्रभारी इंसपेक्टर अंजनी कुमार सहित पुलिस जवान दिनों भर डटे रहे.स्वाट के जवान बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement