नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर स्थित खुरी नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गये. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन दोनों बच्चों की तलाश में जुटा है. बच्चों को ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ की टीम मंगायी जा रही है. नदी में बहे दोनों बच्चे स्थानीय निवासी मो हैदर के आठ वर्षीय पुत्र तौसीफ व मो अब्बास के सात वर्षीय पुत्र छोटू बताये जा रहे हैं.
Advertisement
खुरी नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे बहे, तलाश में जुटा प्रशासन
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर स्थित खुरी नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गये. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन दोनों बच्चों की तलाश में जुटा है. बच्चों को ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ की टीम मंगायी जा रही है. नदी में बहे दोनों बच्चे स्थानीय […]
बताया जा रहा है कि मुस्लिम धर्म में भादवी रोजा का पर्व मनाया जाता है, जिसको लेकर दोनों बच्चे नदी में बेड़ा विसर्जन करने अपने अन्य साथियों के साथ गये थे. तभी नदी में विसर्जन के दौरान नहाने उतरे दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गये. इस घटना की सूचना अन्य बच्चों ने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन व ग्रामीण बच्चों की तलाश में नदी की छानबीन करने लगे. हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अनु कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से बच्चों की खोजबीन शुरू करायी. देर शाम तक दोनों बच्चों का कहीं भी अता-पता नहीं चल सका.
एसडीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गयी है. सुबह तक पटना से एनडीआरएफ की टीम नवादा पहुंच जायेगी, जिसके बाद फिर से बच्चों की तलाश की जायेगा. इधर, दोनों बच्चों के नदी में बह जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
गोंदापुर की घटना, बेड़ा विसर्जन के लिए अन्य साथियों के साथ गये थे नदी किनारे
एसडीओ ने स्थानीय गोताखोरों से करायी बच्चों की तलाश, पर नहीं मिली सफलता
पटना में एनडीआरएफ को दी गयी सूचना, सुबह तक नवादा पहुंचेगी टीम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement