22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में अलर्ट, एसपी ने किया निरीक्षण, जवानों को सचेत रहने का निर्देश

नवादा जिला नक्सलियों के रहा हमेशा सेफ जोन अन्य प्रदेशों के नक्सलियों का भी नवादा के जंगली इलाके हैं ठिकाना नवादा : दशकों पूर्व से नवादा जिला नक्सलियों के लिए सुरक्षित जोन माना जाता रहा है. यहां का भौगोलिक दृष्टिकोण उनको पनाह देने में काफी कारगर रहा है. ऐसे में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठनों के […]

नवादा जिला नक्सलियों के रहा हमेशा सेफ जोन

अन्य प्रदेशों के नक्सलियों का भी नवादा के जंगली इलाके हैं ठिकाना
नवादा : दशकों पूर्व से नवादा जिला नक्सलियों के लिए सुरक्षित जोन माना जाता रहा है. यहां का भौगोलिक दृष्टिकोण उनको पनाह देने में काफी कारगर रहा है. ऐसे में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठनों के द्वारा दो दिनों की बिहार बंद ने पुलिस व्यवस्था के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी है. ऑपरेशन ग्रीन हंट तथा आय के संसाधन पर रोक लगने से नक्सलियों ने बिहार में 28 व 29 अगस्त को बंद का एलान किया है. इसे देखते हुए एसपी हरि प्रसाद एस ने जिले के नक्सल प्रभावित ईलाकों के थानों का निरीक्षण किया. नक्सलियों के बिहार बंद को लेकर गश्ती तेज करने व पुलिस के सभी तंत्र को सक्रिय रूप से हर गतिविधियों पर तैयार रहने की हिदायत दी है. एसपी ने बताया कि इसमें नक्सल एएसपी कुमार आलोक सहित सीआरपी व अन्य पुलिस बलों को नक्सलियों के हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है.
एसपी ने बंद के एक दिन पूर्व सोमवार को नक्सल प्रभावित इलाका सिरदला, मेसकौर तथा सीतामढ़ी ओपी का निरीक्षण भी किया. इसके अलावा रजौली, गोविंदपुर, कौआकोल आदि नक्सल प्रभावित ईलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायतें दी है. हालांकि समय-समय पर पुलिस कांबिंग आॅपरेशन भी चलाता रहा है. इसमें 5 दिसंबर 2017 को जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के गायघाट जंगल में नक्सलियों व पुलिस के बीच जम कर गोलीबारी हुई थी. गोलीबारी में किसी के मारे जाने या जख्मी होने की सूचना नहीं था. गोलीबारी के बाद सभी नक्सली हथियारों के साथ जंगल की ओर फरार होने में सफल रहे. हालांकि घटना स्थल से पुलिस ने पिट्ठु बैग, सोलर प्लेट, भोजन बनाने का सामान व नक्सली साहित्य बरामद किया था.
लेवी के लिए आगजनी की घटना को दिया अंजाम : चार नवंबर 2016 को सिरदला के खरौंध में बन रहे रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों द्वारा लेवी के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 के तहत 64 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इसमें नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद तथा गया जिले के सभी नक्सली शामिल थे.
लेवी के लिए दो बार हो चुके हैं नक्सली हमले :पिछले दिनों सिरदला के खरौंद रेलवे स्टेशन पर लेवी को लेकर हुई नक्सली हमला यह कोई नयी घटना नहीं था, इसके पूर्व भी दो बार लेवी के लिए नक्सली हमला हो चुका है. नक्सलियों के जोनल कमांडर प्रदुंमन शर्मा के नेतृत्व में तीनों घटनाएं हो चुकी है. गया जिला हुलासगंज का रहने वाला प्रदुंमन के नेतृत्व में खरौंध स्टेशन की घटना से पूर्व हरदिया में जिंदल कम्पनी से और फिर सज्जन कंस्ट्रक्शन से लेवी लेने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
नक्सलियों के लिए सिरदला रहा ब्लैक जोन :नक्सलियों के लिए सिरदला हमेशा से ब्लैक जोन साबित होता रहा है. नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में अब तक की यह दूसरी बड़ी घटना है जहां भारी संख्या में नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है. 2008 में 14 मई की घटना ने पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली थी. उन दिनों के एसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में सिरदला के मढ़ी व कलौंदी जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गये थे. इसमें सात नक्सलियों का शव बरामद किया गया था.
नवादा में प्रमुख नक्सली घटनाएं
अप्रैल 2003 में सतुआनी के समय गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चेरकी पहाड़ी के समीप नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में पुलिस जीप को उड़ा दिया था, इसमें थानाध्यक्ष सहित आठ जवान शहीद हो गये थे.
अप्र्रैल 2004 में अकबरपुर थाने के कुहिला गांव में पुलिस जीप समझ कर एक बारात वाहन को बारुदी सुरंग से उड़ा दिया था. इसमें चार बरातियों की मौत हो गयी थी.
वर्ष 2006 में पंचायत चुनाव के दौरान सिरदला में एक बूथ पर दो चौकिदारों को नक्सलियों ने शहादत की भेंट चढ़ा दी थी.
14 मई 2008 को सिरदला थाना क्षेत्र के मढ़ी व कलौंदी जंगल में तत्कालीन एसपी विनोद कुमार के समय नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों को मार गिराया था, इसमें सात नक्सलियों का शव बरामद किया गया था.
25 फरवरी 2009 को कौआकोल के महुलिया टांड़ में संत रैदास जयंती पर समारोह को उद्घाटन के लिए दोस्ती पुलिसिंग के नाम पर गये पुलिस जवानों को धोखे में लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर 11 पुलिस जवानों को शहादत की भेंट चढ़ा दी गयी थी. इसमें कौआकोल थानाध्यक्ष रामेश्वर राम भी शहीद हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें