14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की सफलता से नीतीश व मोदी परेशान : चौबे

वामदलों के राज्यव्यापी मानव शृंखला कार्यक्रम हुआ मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सहित अन्य मामलों को लेकर मनायी गयी नवादा : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड घटना को लेकर वामदलों ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत हाथ से हाथ जोड़ कर मानव श्रृंखला का निर्माण कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. वामदलों के कार्यकर्ताओं ने […]

वामदलों के राज्यव्यापी मानव शृंखला कार्यक्रम हुआ

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सहित अन्य मामलों को लेकर मनायी गयी
नवादा : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड घटना को लेकर वामदलों ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत हाथ से हाथ जोड़ कर मानव श्रृंखला का निर्माण कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. वामदलों के कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चैक से शहीद भगत सिंह चैक तक मानव श्रृंखला का निर्माण कर मुजफ्फरपुर कांड के जांचकर्ता जेपी मिश्रा का तबादला क्यों, नीतीश मोदी जवाब दो, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के जिम्मेदार नीतीश मोदी इस्तिफा दो, भाजपा-जदयू की यारी है नहीं सुरक्षित है नारी, पटना आसरा होम में महिलाओं की हुई संदिग्ध मौत की जांच कराओ, बेटी बचाओ की खुल गयी पोल नीतीश मोदी पर हल्ला बोल, मंत्री सुरेश शर्मा को बर्खास्त करो आदि नारे लगाकर कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार का विरोध जताया. मानव श्रृंखला के बाद प्रजातंत्र चैक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य सरोज चौबे ने कहा कि मानव श्रृंखला की सफलता नीतीश मोदी की उलटी गिनती का संकेत है.
उन्होंने कहा कि इस जांच में नीतीश भले ही बच जाये, लेकिन जनता की नजरों से बच नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफे देना पड़ेगा. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, भोला राम, अजीत मेहता, सुदामा देवी, सावित्री देवी, भाकपा के जिला सचिव जयनंदन सिंह, अर्जुन सिंह, ललन सिंह, माकपा के जिला सचिव प्रो नरेश चंद्र शर्मा, उमेश प्रसाद तथा रामयतन सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें