नवादा : पोती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दादा को अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घायल दादा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस संबंध में घायल का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
पोती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दादा को पीटा
नवादा : पोती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दादा को अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घायल दादा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस संबंध में घायल का फर्द बयान दर्ज कर मामले की […]
यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के सिसवां टोला गौसनगर की है. सदर अस्पताल में भर्ती घायल रामोतार सिंह ने अस्पताल कैंप के पुअनि दिनकर दयाल के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया. उन्होंने गांव के ही विनोद सिंह, अजय सिंह, सुबोध सिंह, विमल सिंह, यमुना सिंह व नीतीश सिंह को अभियुक्त बनाया है.
पोती से छेड़छाड़…
रामोतार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की सुबह खेत में लगे धान की फसल में खाद देने गये थे. जब वह खाद देकर घर लौटने लगे, तो पोती के चिल्लाने की आवाज सुनी. उन्होंने बताया कि गांव के ही विनोद सिंह उनकी पोती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. उन्होंने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो विनोद सिंह भाग गया. थोड़ी देर बाद वह अजय सिंह, सुबोध सिंह, विमल सिंह, यमुना सिंह व नीतीश सिंह के साथ उनके घर आया और सबसे पहले पिस्टल से एक फायरिंग कर दी. उसके बाद सब ने मिल कर लाठी-डंडे से उनको पीट कर जख्मी कर दिया. हालांकि इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष ने रविवार को ही नगर थाना में मारपीट किये जाने को लेकर आवेदन दे दिया था. इस लिहाज से दोनों पक्षों ने नगर थाना में काउंटर केस दर्ज कराया. इस संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर ने मामले की तहकीकात के लिए पुलिस को लगाये जाने की बात कही है.
अपराधियों ने घर आकर बोला हमला
दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग भी
घायल दादा को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दोनों पक्षों ने नगर थाने में दर्ज कराया मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement