10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर पानी ही पानी, पर घर में गला तर करना भी मुश्किल

किसानों के चेहरे खिले शहर में जनजीवन पर प्रतकूल असर नवादा नगर : बारिश के बाद घर के बाहर पानी ही पानी है. लेकिन, घर के अंदर पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. सोमवार को सुबह तीन बजे से शुरू हुई बारिश के कारण बिजली सप्लाई ठप हो गयी. इसके कारण कई […]

किसानों के चेहरे खिले शहर में जनजीवन पर प्रतकूल असर

नवादा नगर : बारिश के बाद घर के बाहर पानी ही पानी है. लेकिन, घर के अंदर पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. सोमवार को सुबह तीन बजे से शुरू हुई बारिश के कारण बिजली सप्लाई ठप हो गयी. इसके कारण कई घरों के बाहर, तो बारिश के कारण पानी ही पानी था़ लेकिन, पानी की टंकी खाली रहने तथा वाटर सप्लाई नहीं होने से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा. रविवार से ही जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले हैं़ लेकिन, शहरी क्षेत्र में जलनिकासी का सही साधन नहीं होने के कारण कई स्थानों पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. जिला मुख्यालय में लगातार लगभग चार घंटों तक हुई बारिश के बाद पुराना बाजार, थाना रोड, पुराना जेल रोड, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार आदि क्षेत्रों में पानी भर गया है. सदर अस्पताल, समाहरणालय आदि में पानी जमा होने के बाद लोगों को इससे होकर गुजरना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण स्थिति और खराब हो गयी.
64.8 मिमी हुई वर्षा
अगस्त में पिछले दो दिनों में जिले में 64.8 मिमी वर्षा हुई है. बारिश के बाद शहर में बड़ी नालियां होने के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. खासकर शहर के प्रमुख बाजारों में पानी जमा होना चिंता का विषय है. पुरानी बाजार, सब्जी बाजार तो ऐसा लग रहा था मानों डल झील में लोग दुकानें लगाये हुए हैं. दो से तीन फुट ऊंचाई तक इन क्षेत्रों में पानी भर गया था. बड़ी नालियों का कनेक्शन सही से नहीं होने के कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई है. नगर पर्षद क्षेत्र के निचले मुहल्लों में डोभरापर, अांबेडकर नगर, राम नगर, न्यू एरिया, गढ़पर आदि क्षेत्रों के कई स्थानों पर रोड पर पानी जमा है़ लोगों को इससे होकर गुजरना पड़ रहा है.
कार्यालयों में घुसा पानी : सदर अस्पताल में मरीजों के साथ आये परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है. सीएस कार्यालय से लेकर मरीजों के वार्ड तक सभी जगह पानी भरा हुआ है. बेड पर भर्ती मरीजों के पास डॉक्टर व नर्स भी नहीं पहुंच पा रही हैं. मरीजों के परिजन किसी तरह पानी में भीग कर दवा व अन्य जरूरी सामान लेकर पहुंच रहे हैं. डीएम, एसपी जैसे बड़े अधिकारियों के कार्यालय समाहरणालय से भी पानी निकासी की समस्या है. बारिश के बाद कार्यालय के गेट पर ही पानी जमा हो जाता है कार्यालय आनेवाले लोगों व अधिकारियों-कर्मचारियों को पानी में घुस कर ही अपने काम के लिए आना-जाना पड़ रहा है.
पानी के लिए सुबह से परेशान हैं
जलजमाव से दुकानों में नहीं आते ग्राहक
पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. बिजली कट जाने से समस्या और बढ़ जाती है. सुबह में फ्रेश होने से नाश्ता बनाने तक के लिए पानी की जरूरत होती है लेकिन पानी का टंकी खाली रहने के कारण सुबह से परेशान हैं.
सोनू अग्रवाल, पुराना बाजार
नालियां जाम रहने से पानी की निकासी नहीं हो रही है. जहां-तहां रोड भी टूटा हुआ है. रोड पर पानी से ग्राहक भी दुकान तक नहीं आ पाते हैं. कुल मिला कर देखें, तो बारिश के बाद दो से तीन दिनों पर परेशानी लोगों की नीयति बनी हुई हैं.
लड्डू कुमार, पुराना कचहरी रोड
छत से टपक रहा पानी, कागजात रखना मुश्किल
निजी व सरकारी भवनों के छत टपकने की परेशानी लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है. सरकारी कार्यालयों में रखे दस्तावेज के भी नष्ट होने की संभावना है. सदर प्रखंड कार्यालय में बने परियोजना अनुश्रवण कार्यालय भवन में बारिश के पानी टपकने के फर्श पर पानी जमा हो गया है. कुछ इसी प्रकार की स्थिति शहर के कई कार्यालयों में दिख रही है. छत या खिड़की से पानी टपक कर आने के कारण ऑफिस में रखे दस्तावेज खराब होने की आशंका बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें