12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बस चालक व खलासी की मौत

नवादा : एनएच-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे रांची से आ रही बस की ट्रक से टक्कर में बस के चालक व खलासी की मौत हो गयी. इस हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हुए हैं. मृतक बस चालक सारण जिले के […]

नवादा : एनएच-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे रांची से आ रही बस की ट्रक से टक्कर में बस के चालक व खलासी की मौत हो गयी. इस हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हुए हैं. मृतक बस चालक सारण जिले के धरहरा गांव निवासी ओमप्रकाश व खलासी झारखंड के राजकुमार सिंह बताये जा रहे हैं. घायलों में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकसरौली निवासी जितेंद्र कुमार सिंह, ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के टलसराय थाना क्षेत्र के बलसकरा निवासी नागेंद्र सिंह, सारण जिले के खैरा थानाक्षेत्र के पोरैया निवासी राजेश राय आदि है.

व इसी थाना क्षेत्र के मायाटोला निवासी राजेश्वर राय की पत्नी मंजू देवी, बनियापुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार निवासी जगदीश प्रसाद पोद्दार व झारखंड के हजारीबाग जिले के विपुगढ़ा निवासी सुरेश प्रसाद शामिल हैं. बताया जाता है कि शिवम नामक बस रांची से बुधवार की शाम छह बजे सीवान के लिए खुली थी. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. सभी यात्री सो रहे थे. उसी समय एनएच 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप बस की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी.
ग्रामीणों ने अकबरपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के सहयोग से सभी यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चालक व खलासी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में अकबरपुर के थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. मृतकों के शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें