स्वास्थ्य व्यवस्था से किया जा रहा खिलवाड़
Advertisement
श्रावणी मेेले में मुंगेर भेजे गये नवादा के 10 डॉक्टर
स्वास्थ्य व्यवस्था से किया जा रहा खिलवाड़ पहले से ही जिले में डॉक्टरों की कमी डॉक्टरों के अभाव में बारिश में होगी दिक्कत नवादा : जिले भर में चिकित्सकों की घोर कमी रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्व से ही चरमरायी हुई है, उस पर से 10 चिकित्सकों को श्रावणी मेले में भेज दिया गया है. […]
पहले से ही जिले में डॉक्टरों की कमी
डॉक्टरों के अभाव में बारिश में होगी दिक्कत
नवादा : जिले भर में चिकित्सकों की घोर कमी रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्व से ही चरमरायी हुई है, उस पर से 10 चिकित्सकों को श्रावणी मेले में भेज दिया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था और भी प्रभावित हो गयी है. इतना ही नहीं इस जिले को जरूरत के हिसाब से एक तिहाई भी चिकित्सक नहीं है. ऐसी स्थिति में जिले में तैनात कुल 74 चिकित्सकों में 10 चिकित्सकों को श्रावणी मेले के लिए मुंगेर जिला भेजा गया है. यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि अगस्त के तीसरे सप्ताह से गया जिला में पितृपक्ष मेला शुरू होने वाली है, वहां भी 10 चिकित्सकों को इस जिला से भेजने का आदेश है.
गौरतलब हो कि श्रावणी मेले में गये चिकित्सक 26 अगस्त के बाद लौटेंगे. इसी बीच गया के पितृपक्ष मेले में 10 और चिकित्सक भेज दिये जायेंगे. ऐसी स्थिति में जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है़ इन दिनों मौसमी बीमारियों को लेकर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बावजूद चिकित्सकों की व्यवस्था को बढ़ाये जाने के बजाय यहां नियुक्त चिकित्सकों को बाहर मेले के लिये भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement