29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसाद बिगहा मुहल्ले में चल रहा था शराब का कारोबार

एक मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद धंधेबाजों ने किराये पर ले रखा था मकान नवादा : राज्य में शराबबंदी के बाद भी यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है़ आये दिन छापेमारी के बाद भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है़ सोमवार को ऐसे ही एक शराब माफिया के ठिकाने […]

एक मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद

धंधेबाजों ने किराये पर ले रखा था मकान
नवादा : राज्य में शराबबंदी के बाद भी यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है़ आये दिन छापेमारी के बाद भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है़ सोमवार को ऐसे ही एक शराब माफिया के ठिकाने पर नगर थाना की पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. हालांकि दूसरा धंधेबाज फरार होने में सफल रहा़ बताया जाता है कि नगर के प्रसाद बिगहा मुहल्ला स्थित आईसीआई बैंक के समीप एक किराये के मकान में शराब का धंधा कई दिनों से चल रहा था, जिसकी गुप्त सूचना नगर थाना पुलिस को मिली़ नगर थाना इंसपेक्टर अंजनी कुमार के नेतृत्व में एक टीम बना कर रविवार की रात छापेमारी की,
जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि इस छापेमारी में 85 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है, जो विभिन्न ब्रांडों का है़ यह बरामदगी शंकर भदानी के मकान से की गयी है, जहां किराये पर मकान लेकर शराब माफिया अवैध शराब का कारोबार किया करता था़ उक्त मकान में अवैध शराब का कारोबार चलने की सूचना पूर्व से थी, परंतु रंगेहाथों पकड़ने के फिराक में धंधेबाज हर बार बचकर निकल जा रहे थे़ लेकिन रविवार की रात पुलिस को इसमें सफलता मिली और धंधेबाज के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त करने की सफलता हाथ लगी़ उन्होने बताया कि धंधेबाज नगर थाना क्षेत्र के मंगर बिगहा मुहल्ला निवासी बाबू लाल यादव के पुत्र गोरेलाल यादव है जिसे गिरफ्तार किया गया है़ जबकि दुसरा धंधेबाज प्रिंस कुमार पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा़ शराब तस्कर गोरेलाल तथा प्रिंस कुमार दोनों शंकर भदानी का निचला फ्लेट किराये पर ले रखा था़ उन्होने बताया कि मकान मालिक के आंखों में धूल झोककर दोनों धंधेबाज अवैध शराब का कारोबार कई दिनों से कर रहा था़ उन्होने बताया कि पुलिस को आते देख खिड़की से प्रिंस नामक शराब धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहा़ इंसपेक्टर ने बताया कि प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़ वहीं गिरफ्तार गोरेलाल के विरूद्घ नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया़ बता दें कि इसके पूर्व भी पीएनबी बैंक के समीप भी पुलिस ने पिछले दिनों भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़ गौरतलब हो कि एनएच 31 पर रजौली स्थित बिहार-झारखंड सीमा सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है़ पुलिस एवं उत्पाद विभाग को छापेमारी के दौरान लगातार सफलता भी मिल रही है, बावजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें