23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये राशन कार्ड के आवेदनों का जल्द निबटारा करने का निर्देश

डीएम ने की आपूर्ति विभाग के कामकाज की समीक्षा राशन दुकानों के लाइसेंस में पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश 16 जून से होगा जून माह का खाद्यान्न वितरण खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करनेवालों पर होगी कार्रवाई नवादा : नये राशन कार्ड के प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. यह निर्देश जिला पदाधिकारी कौशल […]

डीएम ने की आपूर्ति विभाग के कामकाज की समीक्षा

राशन दुकानों के लाइसेंस में पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश
16 जून से होगा जून माह का खाद्यान्न वितरण
खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करनेवालों पर होगी कार्रवाई
नवादा : नये राशन कार्ड के प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. यह निर्देश जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय में आयोजित आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में दिये.उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं नवादा को निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड के प्राप्त आवेदनों के आलोक में प्रखंडवार किये गये भौतिक सत्यापन की समीक्षा करें. भौतिक सत्यापन एवं ऑन लाइन सर्च में कितने लोग अपात्र पाये गये उसकी सूची के साथ 15 जून को आयोजित अगली बैठक में उपस्थापित करें. डीएम ने नयी राशन दुकानों के लाइसेंस निर्गत करने को लेकर अब तक किये गये कार्यों की भी समीक्षा की.
उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायतवार प्राप्त दावा व आपत्ति के आलोक में फोल्डर तैयार करें ताकि जिला चयन समिति की बैठक में सभी आवेदकों को बुलाकर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई किया जा सके.उन्होंने कहा कि नये राषन दुकानों के लाइसेंस की निर्गत करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो. यह हर हाल में सुनिश्चित करें. अनत्योदय कार्ड का सत्यापन की प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अभी भी कई प्रखंड 80 प्रतिशत से नीचे हैं.
उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में अगली बैठक कर सभी प्रखंडों का अन्त्योदय कार्ड सत्यापन कम से कम 85 प्रतिशत हो जाना चाहिए. डीएम ने निर्देश दिया कि जून माह के खाद्यान वितरण की सभी तैयारियां अभी से कर लें ताकि 16 जून से खाद्यान वितरण का कार्य शुरू किया जा सके.उन्होंने जिला खाद्य निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत खाद्यान का उठाव कर लें. उन्होंने दोनो अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान वितरण की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे और यह सुनिष्चित करेंगे कि गरीबों में बटने वाला अनाज उनको सहजता के साथ उपलब्ध हो सके.
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं रजौली को यह भी निर्देश दिया कि रासन किरासन के उठाव पर भी नियमित रूप से नजर बनाये रखें. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गरीबों के वितरित किये जाने वाले रासन-किरासन में गड़बड़ी करने वाले बिक्रेताओं का लाइसेंस तो रद्द होगा ही,वहीं संबंधित अधिकारियों पर भी जबावदेही तय कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वीणा प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा अनु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद सहित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें