नवादा : संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता की हत्या करनेवाले दो पुत्रों को जिला जज रुद्र प्रकाश मिश्र की अदालत ने दोनों आरोपित धनेश्वर यादव व कुलदीप यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है़ मामला रजौली थानाक्षेत्र के धमनी गांव में तीन मार्च 2016 का है़ जब रजौली के धमनी गांव निवासी 70 वर्षीय चांदो यादव की हत्या उनके मंझले पुत्र धनेश्वर यादव तथा छोटे पुत्र कुलदीप यादव ने पीट-पीट कर व टांगी से काट कर कर दी थी़ हत्या का मुख्य कारण संपत्ति का बंटवारा था़ दोनों पुत्र जमीन का एक बड़ा हिस्सा अपने पिता चांदो यादव से जबरन अपने नाम से लिखवाना चाहते थे,
जिसका चंदो यादव ने विरोध किया तथा लिखने से इन्कार कर गये थे़ इसी को लेकर दोनों पुत्रों ने उनकी हत्या कर दी थी़ इस घटना के बाद उनके बड़े पुत्र सूरज यादव ने दोनों भाइयों के खिलाफ रजौली थाने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ शनिवार को जिला जज ने दोनों आरोपितों को आजीवन कारावास के साथ-साथ 15-15 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनायी़ दोनों आरोपितों को सजा सुनाने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया़