मानपुर : शुक्रवार को आबगीला जगदीशपुर मुहल्ले के समीप बेलगाम डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया था. इससे बाइक सवार युवक प्रह्लाद मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. शनिवार को मृतक प्रह्लाद मांझी के मां पार्वती देवी ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है लेकिन, चालक पुलिस पकड़ से फरार है.
चालक मायापुर का रहने वाला है. वहीं सह चालक प्रमोद मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया था. मृतक की मां पुलिस को आवेदन में बताया है कि उसका बेटा नगर निगम कर्मी के रूप में दैनिक मजदूरी पर सफाई का काम करता था. शुक्रवार को भी शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास नाला सफाई करने मजदूरों के साथ लगा था. मृतक प्रह्लाद मांझी को लोगों ने खाने में कुछ समान खरीद कर लाने को कहा. वह दूसरे की बाइक लेकर नाश्ता लेने मुफस्सिल मोड़ पहुंचा. वहां से समान लेकर लौटने के दौरान हादसा हुआ. मृतक भुसुंडा देवी स्थान के पास का रहने वाला था. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गयी है.