Advertisement
अपराधियों को पकड़नेवालों को पुरस्कार देगा चैंबर
नवादा : जिले के व्यापारी वर्ग अपराधियों का चारा अब नहीं बनेंगे. इसके लिए सभी व्यावसायिक संगठनों को एकजुट होने का समय आ गया है़ पुलिस और प्रशासन के भरोसे सुरक्षा की गारंटी अब नहीं की जा सकती है़ आये दिन किसी न किसी व्यापारियों को अपराधी लूट की घटना का शिकार बना रहे हैं. […]
नवादा : जिले के व्यापारी वर्ग अपराधियों का चारा अब नहीं बनेंगे. इसके लिए सभी व्यावसायिक संगठनों को एकजुट होने का समय आ गया है़ पुलिस और प्रशासन के भरोसे सुरक्षा की गारंटी अब नहीं की जा सकती है़ आये दिन किसी न किसी व्यापारियों को अपराधी लूट की घटना का शिकार बना रहे हैं.
ये बातें चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन राजेश्वर प्रसाद राजेश ने कही़ं होटल राजश्री में शनिवार को व्यवसायियों के साथ बैठक की गयी़ इसमें शुक्रवार की देर शाम हुई दो स्थानों पर लूट के मामले को लेकर व्यापारियों को जागरूक होने का आह्वान किया गया़ उन्होंने बताया कि पहले जेवर व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर होते थे, लेकिन अब पेट्रोलियम व्यवसायी भी शिकार हो रहे हैं. यही कारण है कि एक ही समय में जिले के दो पेट्रोलियम कारोबारी के यहां अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है़ उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति वैसे अपराधियों की सूचना देते हैं तो उसे राजश्री की तरफ से 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा़ जो पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने का काम करेंगे, उन्हें भी 51 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा़
पुलिस की शिथिलता से अपराधियों का मनोबल बढ़ा
चैंबर महासचिव विजय भान सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखा गया है़ इसमें सभी व्यवसायी संगठनों के अधिकारियों के हस्ताक्षर है़ं उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई में शिथिलता के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है़ शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के चेहरे चिन्हित होने के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है़ विगत दो माह में अपराधियों ने व्यापारियों से करोड़ों रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है़
व्यापारियों की नहीं होती जात-पांत
पूर्व नप चेयरमैन व साइकिल कारोबारी अशोक साव ने कहा कि व्यवसायी वर्ग में कोई धर्म व जात नहीं होता है़ हमसभी कारोबारी एक ही धर्म व जाति के हैं. अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये एकजुट होने की आवश्यकता है़ मौके पर सीमेंट व्यवसायी मिश्री साव, प्रो ओम प्रकाश, हार्डवेयर संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद, एलपीजी गैस वितरक अध्यक्ष सुखदेव महथा, रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उर्वरक विक्रेता संघ के कुमार गुप्ता, रोटरी के सचिव व जेवर व्यवसायी मनोज कुमार, सीमेंट उर्वरक संघ के सचिव सुरेश प्रसाद, माधुरी श्री भारत गैस एजेंसी के संचालक कौशलेंद्र कुमार, प्लाई एवं वूड के विक्रेता नवीन कुमार, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के नयन कुमार तथा अरविंद कुमार गुप्ता मौजूद थे़
एक होकर करें अपराधियों का मुकाबला
दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ब्रजेश राय ने कहा कि सभी कारोबारी संघ एक होकर अपराधियों से मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से व्यापारी वर्गों ने अपनी एकजुटता दिखा कर मुकेश डॉन जैसे अपराधी को मार गिराया है, ठीक उसी तरह का माहौल फिर से बनाना होगा़ अग्रवाल पेट्रोल पंप के मालिक श्याम अग्रवाल ने कहा कि हमें एकजुट होने के लिये चैंबर को पहल कर अधिक से अधिक कारोबारियों को जोड़ने का काम करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement