लंबे समय से बीमार शिक्षक ने तोड़ा दम
Advertisement
मृत शिक्षक की पत्नी को देंगे 25 हजार की मदद
लंबे समय से बीमार शिक्षक ने तोड़ा दम वारिसलीगंज : कोचगांव पंचायत के ललपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह के निधन पर शिक्षकों ने शोक जताया है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को संघ भवन में सभा आयोजित की गयी. इसमें तमाम […]
वारिसलीगंज : कोचगांव पंचायत के ललपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह के निधन पर शिक्षकों ने शोक जताया है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को संघ भवन में सभा आयोजित की गयी. इसमें तमाम शिक्षकों ने दो मिनट मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रखंड अध्यक्ष बताया कि संघ की तरफ से मृत शिक्षक की पत्नी निर्मला सिन्हा को 25 हजार रुपये की मदद की जायेगी. विनोद सिंह डेढ़ साल से बीमार थे. वह कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने मुंबई के निजी अस्पताल में बुधवार की सुबह अंतिम सांस ली. उनका शव बुधवार की रात गांव लाया गया.
जहां गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार मंटू, सुनील कुमार, किरण कुमारी, मुकेश पासवान, उत्तम कुमार, रंजीत कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, नवीन कुमार आदि थे. इधर, प्रखंड के मकनपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लीला बिगहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रंजीत कुमार की देखरेख में विद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी.
दूसरों की भूख मिटानेवाले किसान बदहाल
स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश करें लागू
अंचल सचिव श्री वर्मा ने कहा कि स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कर उन्हें लाभ देने का काम करें. किसानों को समय पर खाद और बीज सस्ते मूल्यों पर बांटा जाए. अन्य योजनाओं का लाभ सरकार नहीं देती है. इसके लिए हम और संघर्षशील हों. अन्य वक्ता जगदीश प्रसाद यादव, चंद्रिका विश्वकर्मा, सूरज मांझी, सुभाष सिंह, मेधन राजवंशी आदि ने भी किसान के प्रति सरकार की नीतियों को कोसा. खेत, गांव और किसान को बचाने का नारा लगाया. नीतीश और भाजपा को मिल कर प्रदेश के किसानों की हालत और बदतर कर देने का आरोप लगाया. अध्यक्षता कामरेड अशोक कुमार ने किया. धरने में किसान सभा और खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement