चार माह से वेतन नहीं देने का लगाया आरोप
Advertisement
वेतन के लिए जैन मंदिर के सुरक्षा गार्ड अनशन पर
चार माह से वेतन नहीं देने का लगाया आरोप नवादा : वेतन नहीं मिलने पर शहर के गुणावां जी स्थित जैन मंदिर के सुरक्षा गार्ड शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठ गये है़ं आमरण अनशन पर बैठे सुरक्षा गार्ड रघु यादव ने मंदिर के प्रबंधक सुभाष कुमार जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले […]
नवादा : वेतन नहीं मिलने पर शहर के गुणावां जी स्थित जैन मंदिर के सुरक्षा गार्ड शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठ गये है़ं आमरण अनशन पर बैठे सुरक्षा गार्ड रघु यादव ने मंदिर के प्रबंधक सुभाष कुमार जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है़ मंदिर के गार्ड नरहट प्रखंड के दाय बिगहा निवासी रघु यादव ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि पिछले नवंबर माह से मंदिर प्रबंधक द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है़ इस बीच उसकी मां की तबीयत खराब हो गयी थी,
जिसके इलाज के लिए मंदिर प्रबंधन से वेतन दिये जाने का आग्रह भी किया, परंतु मंदिर के प्रबंधक सुभाष कुमार जैन द्वारा उसे वेतन देने से इन्कार कर दिया गया़ वहीं गार्ड रघु यादव ने मंदिर प्रबंधक पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर प्रबंधक द्वारा दबाव डाल कर उससे वेतन की पर्ची पर जबरन हस्ताक्षर बनवाया जाता था तथा वेतन भुगतान के बदले में नाजायज तरीके से रुपये की मांग भी की जाती थी़ इसके अलावा रघु यादव ने कहा कि प्रबंधक द्वारा उसके परिजनों को लगातार परेशान भी किया जाता रहा है़
कभी उसके आवास की बिजली बंद कर दी जाती थी तो कभी पानी बंद कर परेशान किया जाता था़ मंदिर प्रबंधक सुभाष कुमार जैन पर मंदिर मेंे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता करने के साथ ही दुर्व्यवहार किये जाने का भी आरोप लगाया है़ रघु यादव ने कहा कि मंदिर के आर्थिक क्रियाकलापों में भी मंदिर के प्रबंधक द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है़
प्रबंधक ने आरोप को बताया बेबुनियाद
इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक सुभाष जैन ने कहा कि गार्ड रघु यादव द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद और गलत है. उसकी मां की मृत्यु के बाद गार्ड द्वारा कार्यालय को बगैर सूचना दिये घर चले जाने के कारण उसे सेवा से हटाया गया था़ साथ ही पूर्व में भी उसके द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कई मामले सामने आये हैं,
जिसके लिए उसे कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है़ हालांकि जैन समाज के लोगों की माने तो 19 सालों से कार्यरत रघु यादव द्वारा मंदिर के प्रबंधक सुभाष जैन पर लगाये गये आरोपों को सही बताया है़ गौरतलब हो कि रघु यादव बचपन से ही मंदिर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता आ रहा है और अब वेतन के लिए उसे आंदोलन करना पड़ रहा है, बावजूद ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement