31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने माफियाओं को दी लूट की छूट

जिला जनतांत्रिक लोकहित पार्टी का जिलास्तरीय सम्मेलन नवादा नगर : केंद्र व राज्य की जुमलेबाज व ढ़कोसलाबाज सरकारों द्वारा उत्पन्न हालात राज्य की परिवर्तनकारी शक्तियों के लिए चुनौती है. ये बातें जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक सतीश कुमार ने जिलास्तरीय सम्मेलन में कहीं. सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश पासवान की […]

जिला जनतांत्रिक लोकहित पार्टी का जिलास्तरीय सम्मेलन

नवादा नगर : केंद्र व राज्य की जुमलेबाज व ढ़कोसलाबाज सरकारों द्वारा उत्पन्न हालात राज्य की परिवर्तनकारी शक्तियों के लिए चुनौती है. ये बातें जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक सतीश कुमार ने जिलास्तरीय सम्मेलन में कहीं. सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश पासवान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जुमलों के बल पर आयी मोदी सरकार चार सालों के कार्यकाल में बैंकों से कर्ज लेकर भागते उद्योगपतियों को रोकने में नाकाम रही. विदेश से काला धन लाने,
किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना मुनाफा देने आदि वादे पूरा नहीं कर पायी. सरकार किसानों की मूल समस्या को दूर करने के लिए प्रयास भी करती नहीं दिखती है. लागत मूल्य निर्धारण की नीति बदलने, कृषि मंडी के बाजार समिति संरचना को बदलने जैसे काम के बगैर किसानों की समस्या दूर नहीं की जा सकती. नोटबंदी, जीएसटी आदि ने नौकरी देने के बजाय रोजगार छीनने का काम किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश नारायण, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अरवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह, अभियान प्रभारी डॉ राकेश रंजन आदि ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने आंबेडकर के संविधान को ही खतरे में डाल दिया है.
जनहित की योजनाओं में कमीशनखोरी हावी
मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना ने ग्राम स्वराज के लोक कल्याणकारी सेवा को माफियाओं के हवाले कर लूट की छूट दे दी है. टॉपर घोटाला, टेक्सट्बुक, दवा घोटाला आदि के अलावा पोशाक, साइकिल वितरण योजनाओं में भी कमीशनखोरी हो रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले भर के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रणविजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, विश्वनाथ ठाकुर, वीरेंद्र चौधरी, अभिषेक कुमार, श्रीकांत कुमार, योगेंद्र प्रसाद, अविनाश यादव, अरविंद्र कुमार चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें