डाक अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रतियोगिता
Advertisement
डाक टिकट संग्रह का शौक बना जीवन संवारने का हथियार
डाक अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रतियोगिता नवादा नगर : डाक टिकटों का संग्रह लोग शौक से करते हैं. लेकिन, यदि यह शौक जीवन संवारने का कारण बने, तो क्या कहना. नवादा डाक अधीक्षक कार्यालय में डाक टिकटों के संग्रह करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए विभाग के द्वारा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुधवार को डाक […]
नवादा नगर : डाक टिकटों का संग्रह लोग शौक से करते हैं. लेकिन, यदि यह शौक जीवन संवारने का कारण बने, तो क्या कहना. नवादा डाक अधीक्षक कार्यालय में डाक टिकटों के संग्रह करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए विभाग के द्वारा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुधवार को डाक अधीक्षक कार्यालय में हुई परीक्षा में सैकड़ों विभिन्न संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया. डाक टिकटों के संग्रह का शौक फिलाटेलिक कहा जाता है.
विवेकानंद पब्लिक स्कूल, कन्या हाई स्कूल नरहट, इंटर स्कूल कौआकोल, बीके साहू इंटर स्कूल आदि के विद्यार्थी, जो फिलाटेलिक डिपोजिट खाता से जुड़े हैं, उनके लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया. जिलास्तर पर चयनित विद्यार्थियों को अगले चरण की परीक्षा के लिए भेजा जायेगा. अगली परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को पंडित दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत 500 रुपये महीना छात्रवृत्ति दी जायेगी. डाक अधीक्षक राजबल्लभ पासवान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में डाक टिकटों का संग्रह भी लोगों को दिखाने का मौका मिला़
क्या है फिलाटेलिक डिपोजिट खाता : फिलाटेलिक डिपोजिट खाता को साधारण भाषा में इस प्रकार से समझा जा सकता है कि जो लोग डाक टिकटों के संग्रह का शौक रखते हैं, उन्हें इसके लिए नये व पुराने डाक टिकटों के बारे में जानकारी देते हुए संग्रह करने में मदद करना. डाक विभाग के द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत 200 रुपये से फिलाटेलिक डिपोजिट खाते का मेंबर बनाया जाता है. इसके बदले 200 रुपये मूल्य के डाक टिकट सदस्य को दिये जाते हैं. सदस्य बनने के बाद भारत सरकार के द्वारा जितने भी नये डाक टिकट बनाये जाते हैं, उसके बारे में सूचना दी जाती है तथा विभिन्न स्थानों पर लगाये जानेवाली प्रदर्शनी आदि के बारे में भी जानकारी भी सदस्यों को मिलती है. प्रदर्शनी में भाग लेनेवाले लोगों में जो सबसे बेहतर करते हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. फिलाटेलिक डिपोजिट खाते का मेंबर किसी भी उम्र के व्यक्ति बन सकते हैं. जिले में वर्तमान समय में करीब 250 फिलाटेलिक डिपोजिट खाते के सदस्य हैं. इसमें प्रतिष्ठित चिकित्सक से लेकर स्कूल में पढ़नेवाले विद्यार्थी शामिल हैं.
डाक टिकटों ने मोह लिया अतिथियों का मन
डाक अधीक्षक कार्यालय में लगायी गयी डाक टिकट प्रदर्शनी ने लोगों का मन मोह लिया. प्रर्दशनी में नविनतम जारी किये गये कई डाक टिकट व लिफाफा प्रर्दशित किया गया. यूपी में दीपावली के समय जारी रामायण डाक टिकट के अलावा मदर टेरेसा, रानी लक्ष्मी बाई, गणतंत्र दिवस, अंग्रेजों के द्वारा जारी 1942 आदि के डाक टिकट भी प्रदर्शनी में शामिल किये गये थे. बिहार पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देश पर हुए कार्यक्रम में नवादा प्रमंडल ओएस नवीन कुमार, डाक निरीक्षक रामजी राय, डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार, सिस्टम एडमिन संतोष कुमार के साथ सभी डाक अनुमंडलों के सदस्य शामिल थे. डाक कर्मचारी संघ के सचिव अंबिका चौधरी भी आयोजन को सफल बनाने में जुटे दिखे.
प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
छात्रवृत्ति परीक्षा के अलावा विभिन्न प्रकार की अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी करायी गयीं. पोस्टकार्ड लेखन, निबंध प्रतियोगिता, स्टांप डिजाइनिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ. इसमें जिले के कई स्कूलों के उत्सुक बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फिलाटेलिक के लिए जागरूक करना था. कार्यक्रम में कई बच्चों ने फिलाटेलिक डिपोजिट खाते के सदस्य भी बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement