22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर समेत 3000 कर्मचारी करेंगे शृंखला में शामिल लोगों की सेवा

17 एंबुलेंसों के लिए रहेंगे 34 डॉक्टर नवादा : जिले में बननेवाली मानव शृंखला को लेकर स्वास्थ्य विभाग को जिला प्रशासन की ओर खास निर्देश दिये गये है़ं जिले में कुल 303 किमी तक बनने वाली इस शृंखला में खड़े होने वालों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बहाल कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी […]

17 एंबुलेंसों के लिए रहेंगे 34 डॉक्टर

नवादा : जिले में बननेवाली मानव शृंखला को लेकर स्वास्थ्य विभाग को जिला प्रशासन की ओर खास निर्देश दिये गये है़ं जिले में कुल 303 किमी तक बनने वाली इस शृंखला में खड़े होने वालों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बहाल कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है़ इसके लिए एरिया स्तर पर रूट भी जारी किया जा चुका है़ इसके आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग अपने स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात करने की तैयारी में जुट गया है़ सभी 14 पीएचसी का नेतृत्व उनके नोडल पदाधिकारी स्थानीय बीडीओ को करने का निर्देश जारी किया गया है़
जगह-जगह इसके लिए प्वाइंट बनाये जा रहे हैं़ शृंखला के लिए स्वास्थ्य विभाग के कुल 17 एंबुलेंस लगाये जाने की बात कही जा रही है़ इसके अलावा प्राइवेट एंबुलेंस भी रहेंगे़ इसके लिए बातचीत की जा रही है़ प्रति एंबुलेंस दो चालक, दो ईएमटी तथा एक चिकित्सक तैनात किये जायेंगे़ मानव शृंखला दहेज व बाल विवाह के खिलाफ है़ जिले के वैसे स्वास्थ्य केंद्र जहां इमरजेंसी सेवा है उसे इससे अलग रखा गया है़ मानव शृंखला के लिए इमरजेंसी सेवा को भी अपडेट रखा जायेगा़
इसमें समुचित दवा और उपकरणों के साथ संबंधित चिकित्सक भी तैनात रहेंगे. मानव शृंखला को लेकर कुल 11 मुख्य प्वाइंट्स निर्धारित है़ं इसके अलावा 30 सब प्वाइंट्स बनाये जाने है़ं इसमें सबसे बड़ी क्षेत्रफल वाला एरिया खरांट मोड़ से रजौली कार्यालय तक एनएच 31 पर रहेगा़ इसमें 16 किलोमीटर नवादा प्रखंड, 18 किलोमीटर अकबरपुर प्रखंड तथा 12 किलोमीटर रजौली प्रखंड का एरिया शामिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें