नवादा : पिछले वर्ष आयोजित मानव शृंखला में जिस प्रकार से निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों ने न सिर्फ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था बल्कि अपनी महत्वपूर्ण सामाजिक जबावदेही का भी निर्वहन किया था, उसी प्रकार इस वर्ष भी बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में सक्रिय सहयोग अपेक्षित है. ये बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित जिले के सभी निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों के संचालकों से कहीं. उन्होंने मानव श्रृंखला के निर्धारित सभी 11 रूटों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया.
BREAKING NEWS
शैक्षणिक संस्थानों के लोगों से मांगा सहयोग
नवादा : पिछले वर्ष आयोजित मानव शृंखला में जिस प्रकार से निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों ने न सिर्फ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था बल्कि अपनी महत्वपूर्ण सामाजिक जबावदेही का भी निर्वहन किया था, उसी प्रकार इस वर्ष भी बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में सक्रिय सहयोग अपेक्षित है. ये बातें जिला पदाधिकारी […]
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान अपने संबंधित बीडीओ से समन्वय कर माइक्रोप्लानिंग के अनुसार निर्धारित समय एवं स्थान पर हर हाल में पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कक्षा पांच तक के छात्रों की भागीदारी नहीं होनी चाहिए. बच्चे अपने विद्यालय के यूनिफाॅर्म में रहेंगे. डीएम ने कहा कि ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement