27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, हो रही कार्रवाई : पुलिस महानिरीक्षक

21 मई को दबंगों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का किया था प्रयास, घटना के बाद नारदीगंज के पंडपा गांव पहुंचे आइजी, दलित परिवारों की सुनीं शिकायतें

नारदीगंज. मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह व एसपी अभिनव धीमान ने शनिवार को पंडपा गांव पहुंचे और बीते दिन हुई फायरिंग की घटना की जांच की. इस मामले में अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. दोषियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की कि एक दर्जन से अधिक हथियार से लैश होकर आये और दलित लोगों के साथ गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दशहत फैलाया. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. मामला भूमि विवाद से जुडा हुआ है. घटना 21 मई की है. आइजी ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुनने के बाद हर बिंदु पर जांच की. इसके बाद उन्होंने नारदीगंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा नारदीगंज थाने के अंतर्गत यह घटना हुई है. इसमें कुछ लोगों ने हथियार लेकर जमीन कब्जा करने की कोशिश की थी. इसमें फायरिंग की भी घटना हुई. घटनास्थल पर जांच के दौरान ग्रामीण व उनसे जो भी संबंधित पक्ष है, बयान लिया गया है. इस घटना में काफी कार्रवाई हुई है. इसमें चार हथियार और कुछ खोखा भी बरामद हुए हैं. इसमें, जो हथियार हैं. सभी लाइसेंसी हैं, जिसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में मर्डर टू अटेम्प्ट के अलावा एक ऑर्गेनाइज्ड क्राईम के तहत 111 धारा लगायी गयी है. इस घटना में जो भी हैं. उनके द्वारा इस तरह की घटना कहीं और की गयी है अथवा वैसी गतिविधि में शामिल रहे हैं. इनका अपराधी इतिहास भी खंगाला जा रहा है. उन्हें किसी भी हाल में बख्सा नहीं जायेगा. घटनास्थल पर जांच के दौरान संबंधित पक्ष के द्वारा दो तरह का पर्चा दिखाया गया है. एक बंदोबस्ती एक वासगीत पर्चा है, जो जांच का विषय है. इस घटना में 11 नामजद हैं. घटना में शामिल अन्य लोगों को भी चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसपी अभिनव धीमान, इंस्पेक्टर रंजन चौधरी, थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी, बीडीओ सोनिया ढनढननिया, सीओ रइस आलम, एसआइ आदित्य कुमार, एसआइ धीरेंद्र पासवान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel