36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”खेल से होता है बच्चों में सर्वांगीण विकास”

मोबाइल फोबिया से ग्रसित बच्चों के लिए मैदानी खेल जरूरी : डीवाइसी प्रखंड स्तरीय राघो महतो मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन रोह : शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है. खेल से सर्वांगीण विकास होता है. उक्त बातें मंगलवार को बुद्ध स्मृति पार्क, कुंजैला के मैदान पर नेहरू युवा केंद्र, नवादा द्वारा आयोजित […]

मोबाइल फोबिया से ग्रसित बच्चों के लिए मैदानी खेल जरूरी : डीवाइसी
प्रखंड स्तरीय राघो महतो मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
रोह : शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है. खेल से सर्वांगीण विकास होता है. उक्त बातें मंगलवार को बुद्ध स्मृति पार्क, कुंजैला के मैदान पर नेहरू युवा केंद्र, नवादा द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय राघो महतो मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता में जिला युवा समन्वयक चितरंजन मंडल ने कही.
इसके पहले जिला युवा समन्वयक चितरंजन मंडल, मध्य विद्यालय, कुंज के प्रधानाध्यापक सुनील दत, राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष वर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.श्रम ज्योति महिला समित, कुंजैला के तत्वावधान में आयोजित इस प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष निवेदिता सिन्हा ने की व संचालन आदर्श प्राथमिक विद्यालय, कुंजैला के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला ने किया. इस मौके पर श्री मंडल ने कहा कि युवाओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल जरूरी है.
वर्तमान समय में युवा वर्ग मोबाइल व लैपटॉप फोबिया रोग से ग्रसित हो रहे हैं. इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है.उससे बचाव के लिए मैदानी खेलों का आयोजन उनके लिए वरदान साबित होगा.
हैंडबॉल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक सह कोच संतोष वर्मा के देखरेख में आयोजित 8सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अमित कुमार, गुड्डू कुमार, अभिषेक कुमार, बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी,मधु कुमारी, अंजली कुमारी ,16सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में विकास कुमार, राहुल कुमार, विपुल कुमार, बालिका वर्ग में पिंकी कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रीति कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, प्रतियोगिता के संयोजक चुनचुन वर्मा, सुरेंद्र राउत, श्याम राज वर्मा, प्रमोद दयाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें